दीया मिर्जा ने साल 2020 में अपनी जिंदगी का सबसे खास तोहफा पाया. एक्ट्रेस ने अपने प्यार संग शादी की और फिर दीया अपने पहले बच्चे की मां बनीं. मां बनना दीया के लिए वो खूबसूरत एहसास था जिसने एक्ट्रेस की जिंदगी को पूरा किया. लेकिन मां बनना जितनी खूबसूरत फीलिंग है, दीया का यह एक्सपीरियंस उतना ही बुरा था. दीया प्रेग्नेंसी के दौरान मौत के मुंह से बाल-बाल बची हैं. उन्होंने अपने उस दर्दनाक अनुभव को साझा करते हुए अपने डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दीया मिर्जा ने अपने प्रेग्नेंसी एक्सीपरियंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में उन्हें अपेन्डेक्टोमी (एपेंडिक्स हटाने की सर्जरी) करवानी पड़ी थी. इस सर्जरी के बाद एक्यूट बैक्टिरियल इंफेक्शन के चलते उन्हें बार-बार हॉस्पिटल आना पड़ा.'
उन्होंने कहा 'मेरे बच्चे की डिलीवरी बहुत जरूरी थी क्योंकि मेरे प्लेसेंटा (बच्चेदानी के अंदर का वो अंग जो कोख में पल रहे बच्चे को ऑक्सीजन और न्यूट्रियंट्स देता है) से खून बहने लगा था. वो बहुत मुश्किल समय था और मैं अपनी गायनेकोलॉजिस्ट की बहुत आभारी हूं जिन्होंने हमारी जान बचाई.'
आगे दीया ने पैनडेमिक के समय अपने मां बनने के अनुभव पर बात की. उन्होंने कहा कि महामारी के समय एक बच्चे को दुनिया में लाना, इस फैसले ने हम सबकी च्वॉइस को प्रभावित किया है. दीया कहती हैं- 'इस समय जब हम घर पर हैं, हम दूसरे के साथ को एंजॉय करते हैं और हम हर वो चीज करते हैं जिससे हमारे बच्चों का वक्त कट जाए, खुशी और सुरक्षित तरीके से.'
दीया मिर्जा ने जुलाई 2021 को अपने मां बनने की खबर साझा की थी. उन्होंने बेटे के जन्म के दो महीने बाद यह गुडन्यूज सभी के साथ बांटी थी. इसी के साथ उन्होंने बेटे अव्यान के प्रीमैच्योर होने की बात भी बताई थी. उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा था.
दीया ने लिखा- हमारे बेटे का जन्म समय से पहले हो गया. तभी से हमारे बेटे की कई नर्सें और डॉक्टर्स नवजात आईसीयू में देखभाल कर रहे हैं. मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे अचानक एपेंडेक्टोमी (appendectomy) हुआ. फिर बाद में गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया. इस संक्रमण से सेप्सिस हो सकता था और जिंदगी खतरे में भी पड़ सकती थी.'
'शुक्र है समय पर हुई देखभाल और डॉक्टरों की मदद से इमरजेंसी में सी-सेक्शन के सहारे मेरा बच्चा सुरक्षित पैदा हुआ. अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आपकी चिंता हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती है. अगर यह खबर पहले साझा करना संभव होता, तो हम जरूर करते. आप सभी के प्यार, विश्वास और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.'
दीया मिर्जा ने 15 फरवरी 2021 को वैभव रेखी से दूसरी शादी की है. शादी के वक्त दीया प्रेग्नेंट थीं. 1 अप्रैल को दीया मिर्जा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी शेयर की थी.
आज दीया अपने बेटे अव्यान और वैभव की पहली शादी से हुई बेटी समायरा के साथ खुशहाल फैमिली लाइफ जी रही हैं. वे समय समय पर बेटे की झलक दिखाती हैं. पर फैंस अभी भी दीया के बेटे का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.