scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड में फीका रहा दीया मिर्जा का करियर, पति संग अलगाव पर बटोरी थीं सुर्खियां

दीया मिर्जा
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही NCB की पड़ताल में अब तक कई दिग्गजों के नाम सामने आ चुके हैं. सारा अली खान, रकुल प्रीत, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण जैसी A लिस्ट अभिनेत्रियों के बाद अब हाल ही में दीया मिर्जा का भी नाम ड्रग मामले में सामने आया है.

दीया मिर्जा
  • 2/10

हालांकि दीया मिर्जा ने ट्वीट करके कहा- मैंने कोई भी नशीला पदार्थ न कभी खरीदा और न कभी लिया. 
दीया ने इस बात से साफ इनकार किया है लेकिन हकीकत क्या है ये तो NCB की आगे की पड़ताल में ही सामने आएगा.

दीया मिर्जा
  • 3/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी. उन्होंने एक मॉडल, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर काम किया है.

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 4/10

दीया अपने वर्क फ्रंट पर बहुत सक्सेसफुल नहीं रहीं और अगर लगे रहो मुन्ना भाई, संजू और दस जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो उनके खाते में गिनी चुनी ही हिट फिल्में हैं.

दीया मिर्जा
  • 5/10

दीया बॉबी जासूस, हम तुम और घोस्ट, लक बाय चांस, फ्रूंट एंड नट, जय वीरू, किसान, क्रेजी 4, अलग और ब्लैकमेल जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. कम लोग जानते हैं कि अपनी डेब्यू फिल्म से पहले वह बतौर डांसर एक तमिल फिल्म में भी नजर आई थीं.

दीया मिर्जा
  • 6/10

हैदराबाद में जन्मीं दीया के पिता एक ग्राफिक्स डिजाइनर और मां एक इंटीरियर डिजाइनर थीं. दीया साढ़े चार साल की थीं जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया.

दीया मिर्जा
  • 7/10

दीया की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो साल 2014 में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बिजनेस पार्टनर साहिल सांघा से सगाई कर ली. 18 अक्टूबर 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए लेकिन ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चली.

दीया मिर्जा
  • 8/10

दोनों के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर मनमुटाव होते रहते थे जिसके बाद अगस्त 2019 में दोनों अलग हो गए. दोनों के तलाक की खबरें उन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं.

दीया मिर्जा
  • 9/10

प्रोडक्शन की बात करें तो दीया ने बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. जिसे वह अपने एक्स हसबैंड साहिल सांघा के साथ चलाती हैं.

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement