एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. उनकी शादी सिंपल तरीके से हुई मगर काफी स्पेशल रही. उनकी शादी में कई स्पेशल चीजें हुईं. एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर एक लंबा- चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इसके बारे में बताया है.
दीया ने पोस्ट में लिखा- 'जिस गार्डन में मैंने पिछले 19 सालों में हर सुबह बिताई, वहां हमारी वेडिंग के लिए शानदार-मैजिकल अरेंजमेंट्स किए गए. मुझे गर्व है कि हमने बिना प्लास्टिक और कोई बर्बादी किए शादी की.'
'डेकोर के लिए जो भी सामान इस्तेमाल हुआ, वो बायोडिग्रेडेबल और नैचुर था. इसके अलावा जो सबसे खास चीज रही वो थी शादी में महिला पंडित.'
दीया ने लिखा- 'मैंने कभी भी किसी महिला को शादी की रस्में कराते हुए नहीं देखा था, जब तक कि मैंने कुछ सालों पहले मेरी बचपन की दोस्त अनन्या की शादी अटेंड नहीं की थी.'
'अनन्या का मेरे और वैभव के लिए वेडिंग गिफ्ट था Sheela Atta को लेकर आना, जो कि उसकी आंटी हैं और एक पंडित भी. उन्होंने हमारी शादी कराई. इस तरह से शादी करने में बहुत खुशी थी. हम पूरे दिल से उम्मीद करते हैं कि कई और कपल भी इस विकल्प को चुने.'
आगे दीया ने बताया कि उनकी शादी में कन्यादान और बिदाई नहीं हुई. दीया ने लिखा- हमने कन्यादान और बिदाई का न किया. क्योंकि बदलाव की शुरुआत पसंद से ही होती है. है ना?
मालूम हो कि दीया की शादी महिला पंडित ने कराई, जिसकी हर जगह चर्चा हुई. शादी उनके ही अपार्टमेंट की बिल्डिंग में हुई. शादी प्राइवेट सेरेमनी में सम्पन्न हुई.