दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को वैभव रेखी संग अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की नई शुरुआत की. दोनों ने भारतीय रीति-रिवाज के साथ सादगीपूर्ण तरीके से शादी की. शादी के बाद सोशल मीडिया पर इस न्यूलीवेड कपल की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. अब दीया और वैभव की शादी की इनसाइड फोटोज भी सामने आ गई हैं.
वरमाला से लेकर सात फेरों तक इन तस्वीरों में दीया और वैभव की जिंदगी के खूबसूरत पल देखे जा सकते हैं. दीया ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की ये तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.
एक्ट्रेस लिखती हैं- 'प्यार एक वो पूर्ण रूप है जिसे हम घर कहते हैं. और क्या चमत्कार है कि हम एक खनक सुनते हैं, दरवाजा खोलते हैं और उसे पा लेते हैं. इस पूर्णता और खुशी के पल को तुम्हारे साथ साझा करते हुए...मेरा एक्टेंडेंट परिवार. उम्मीद है सारे खोए हुए पजल्स अपनी जगह ढूंढ लें, उम्मीद है दिल के सारे जख्म भर जाएं और उम्मीद है कि प्यार का ये जादुई सिलसिला हम सभी की जिंदगी में खुलता रहे'.
इन शब्दों के साथ ही दीया मिर्जा ने पति वैभव के साथ कई और भी फोटोज शेयर कर फैंस के साथ अपने इस खूबसूरत रिश्ते की झलक दिखाई है. दोनों ही इनमें बेहद खुश हैं और उनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है.
लाल बनारसी साड़ी में दीया किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने दुल्हन के जोड़े के साथ ही सिर पर लाल दुपट्टा भी डाला है. हेवी जूलरी और मांग टीका पहने दीया अपने ब्राइडल लुक में फब रही हैं.
वहीं व्हाइट शेरवानी में वैभव रेखी भी जम रहे हैं. दोनों ने कलर कॉन्ट्रास्ट करते हुए वेडिंग लुक्स कैरी किए हैं. फेरों के अलावा भी अन्य फोटो में वैभव दीया का हाथ थामे देखे जा सकते हैं. उनकी खुशी का अंदाजा इन तस्वीरों में देखकर लगाया जा सकता है.
दीया और वैभव की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए. चर्चा थी कि शादी में 50 लोग ही आमंत्रित थे. शादी से जुड़ी एक खबर यह भी थी कि उनकी शादी में कोई संगीत सेरेमनी नहीं हुई.
15 फरवरी को शादी के बाद दीया और वैभव पैपराजी से भी मिले. उन्होंने पैपराजी के बीच मिठाईयां बांटी. सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे हैं.
दीया की शादी में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी शिरकत की थी. शादी से पहले उन्होंने दूल्हे वैभव के जूते छिपाते हुए एक फोटो शेयर की और अब शादी के बाद भी उन्होंने वैभव के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. पिंक साड़ी में अदिति भी कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं.
मालूम हो कि दीया और वैभव की शादी को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबरें आई थीं. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस दीया के हसबेंड को जानने के लिए एक्साइटेड थे. तो बता दें वैभव मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वे फाइनेंशियल इन्वेस्टर और पिरामल फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी हैं.
फोटोज- योगेन शाह & सोशल मीडिया