scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मधुबाला संग दिलीप कुमार की अधूरी मोहब्बत, 9 साल चला अफेयर, ऐसे टूटा

दिलीप कुमार संग मधुबाला
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्टर का करियर शानदार रहा और उन्हें पर्सनल लाइफ में भी पत्नी के रूप में सायरा बानो का भरपूर साथ मिला.
 

दिलीप कुमार संग मधुबाला
  • 2/8

मगर सायरा के पहले दिलीप कुमार का अफेयर मधुबाला संग था. उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता था. दोनों ने साथ में ऑनस्क्रीन तो शानदार केमिस्ट्री शेयर की ही मगर पर्सनल लाइफ में भी दोनों की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं थी. 

मधुबाला संग दिलीप कुमार
  • 3/8

मधुबाला की बहन मधुर ब्रिज भूषण ने दोनों के रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे कपल  एक दूसरे के करीब आए थे और कैसे दोनों की बॉन्डिंग टूट गई.

Advertisement
मधुबाला संग दिलीप कुमार
  • 4/8

मधुर के मुताबिक दिलीप साहब और मधुबाला की पहली मुलाकात फिल्म तराना के सेट पर हुई थी. दोनों का अफेयर 9 साल लंबा चला था. दोनों की इंगेजमेंट भी हो गई थी. दिलीप कुमार मधुबाला से मिलने आते थे और दोनों कार में बैठकर सैर करने जाया करते थे. दिलीप को बच्चों से बहुत प्यार था. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. 

दिलीप कुमार संग मधुबाला
  • 5/8

दोनों के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए मधुर ने कहा कि- नया दौर की शूटिंग के दौरान कोर्ट केस की वजह से कपल के बीच की बॉन्डिंग बिगड़ने लगी थी. जबीन जलील नाम की फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसी घटना घटी थी कि पिताजी ने मधुबाला के शूटिंग पर जाने को लेकर रोक लगा दी थी. किसी ने सेट पर एक महिला को नुकसान पहुंचाया था और उसके साथ बदसलूकी की थी.
 

दिलीप कुमार
  • 6/8

ये बात पिताजी के लिए चिंता का सबब बन गई थी और उन्होंने फिल्म में काम करने से मधुबाला पर रोक लगा दी थी. उन्होंने बाद में कहा था कि शूटिंग की लोकेशन बदल दीजिए तभी मधुबाला शूटंग करने आएगी. ये बात दिलीप साहब को पसंद नहीं आई. दिलीप कुमार ने मधुबाला के पिता को तानाशाह कह दिया था. यहीं से रिश्तों में दरारे पड़ने लग गईं. 

दिलीप कुमार संग मधुबाला
  • 7/8

मधुबाला काफी दुखी हो गई थीं. वे रोती रहती थीं. दिलीप ने मधुबाला से कहा भी था कि वे अपने पिता को छोड़ दें और उनसे शादी कर लें. मधुबाला भी इस बात के लिए तैयार हो गई थीं. उन्होंने बस दिलीप साहब से इतना कहा था कि वे एक बार बस घर आ जाएं और पिताजी से माफी मांग लें. मगर दिलीप साहब नहीं आए. दोनों ही अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे. रिश्ता टूट गया.

दिलीप कुमार
  • 8/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों स्टार एकसाथ 4 फिल्मों में नजर आए. दोनों ने तराना, संगदिल, अमर और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में साथ काम किया. भले ही दोनों का रिश्ता सफल ना हो पाया हो, मगर दोनों की जोड़ी ने फैंस के दिल में जगह जरूर बनाई थी. इसलिए ही बॉलीवुड के शानदार कपल्स में उनका नाम हमेशा लिया जाता है.

Advertisement
Advertisement