scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

साए की तरह थामा दिलीप कुमार का हाथ, आज सायरा बानो से छूटा 55 साल का साथ

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 1/13

दिलीप कुमार का जाना सबसे ज्यादा किसी को तकलीफ दे रहा है तो वो हैं सायरा बानो. दिलीप कुमार जब भी बीमार हुए साए की तरह सायरा उनके साथ रहीं. दोनों के बीच उम्र का फासला था फिर भी दोनों की मोहब्बत एक मिसाल रही. 55 साल का दोनों का साथ आज छूट गया. लेकिन दिलीप और सायरा बानो की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई, आइए जानते हैं. 

बॉलीवुड कपल कि बात की जाए तो कई ऐसे कपल्स हैं, जो रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी एक दूसरे के लाइफ पार्टनर हैं. सबसे खास लव स्टोरी की बात की जाए तो हम दिलीप कुमार और सायरा बानो को कैसे भूल जाए. दोनों ने हर सुख-दुःख में एक दूसरे के साथ दिया और यह ऐसी लव स्टोरी है, जिसमें कपल के बीच 22 साल का अंतर है, लेकिन आज भी इनका रिश्ता काफी मजबूत है.

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 2/13

दिलीप कुमार ने साल 1944 फिल्म ज्वार भाटा से बॉलीवुड में कदम रखा था, वहीं सायरा बानो ने साल 1961 में फिल्म जंगल से बॉलीवुड में शुरुआत की थी.

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 3/13

दिलीप कुमार और सायरा बानो ने दुनिया, बैराग, गोपी और सगीना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर हिट रहीं और उनकी जोड़ी को ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी दर्शकों ने पसंद किया.

Advertisement
दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 4/13

सायरा बानो से पहले दिलीप कुमार का दिल एक्ट्रेस कामिनी कौशल और मधुबाला पर भी आ चुका है. यह ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सायरा बानो के लिए एक कहानी जैसा था. एक्ट्रेस ने याद करते हुए कबूल किया कि वह 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार पर उनका दिल आ गया था. 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 5/13

जब दिलीप कुमार के सुपरहिट ट्रैजिक रोमांस मुगल-ए-आज़म का पहला प्रीमियर मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर में 1960 में हुआ था, तब 16 साल की सायरा बानो अपने पसंदीदा हीरो की एक झलक पाने की उम्मीद में शो के लिए गई थीं, लेकिन दिलीप कुमार के प्रीमियर पर नहीं आने के कारण उनका दिल टूट गया था.

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 6/13

इंटरव्यू के दौरान सायरा ने बताया था कि जब दिलीप कुमार ने उन्हें देखकर स्माइल किया और उन्हें खूबसूरत कहा, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, जिसके बाद वे मन ही मन यह समझने लग गई थीं की उनकी पत्नी वो ही बनेंगीं.  

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 7/13

दोनों की लव स्टोरी में काफी कंट्रोवर्सी रहे, दोनों की लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आया जब सायरा की मां नसीम बानो खुद दोनों की प्रेम कहानी में आईं और बाद में नसीम बानो ही थी, जिन्होंने बाद में दोनों को मिलाने का काम भी किया और आज उन्ही की वजह से हमें यह लव स्टोरी देखने को मिल रही है.

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 8/13

बाद में जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को प्रपोज किया था, तो वह जल्दी से ही सहमत हो गई थीं. उन्होंने 1966 में शादी की थी. जब खूबसूरत सायरा केवल 22 साल की थीं और दिलीप 44 साल के थे. 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 9/13

दिलीप कुमार और सायरा बानो की 22 साल की उम्र के अंतर ने उनके मन में बहुत सारे विचार पैदा किए, लेकिन आखिरकार, यह उनका सपना सच हो गया. दिलीप और सायरा ने अपनी उम्र के अंतर को कभी भी अपनी शादी में बाधा नहीं बनने दिया. कपल शादी के बंधन में साल 1966 में 11 अक्टूबर को बंधा था. 

Advertisement
दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 10/13

कपल के कई विरोधियों को ऐसा लगा था कि यह रिश्ता जल्द ही टूट जाएगा. उनका मानना ​​था कि सायरा बानो और दिलीप कुमार की उम्र का फासला उनकी शादी को सफल नहीं बनाएगा, लेकिन दोनों के साथ को पांच दशकों से भी ज्यादा का समय हो चुका है और इस जोड़ी ने मुश्किल समय से गुजरने के बावजूद एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को साबित किया. 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 11/13

शादी के बाद, सायरा बानो ने अपने फिल्मी करियर को जारी रखा और काफी सफलता प्राप्त की, लेकिन 1976 तक उन्होंने ऑन-स्क्रीन किरदार निभाना बंद कर दिया और खुद को एक पत्नी और होममेकर की भूमिका निभाने लगीं. 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 12/13

सायरा बानो के लिए ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि अल्लाह ने उन्हें पति दिलीप कुमार के रूप में कोहिनूर दिया. 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 13/13

फोटो क्रेडिट: getty images.

Advertisement
Advertisement