scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिलीप कुमार से है इन एक्टर्स का कनेक्शन, क्या आपको है पता?

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 1/9

जब दिलीप कुमार ने अपने अच्छे बिजनेस को छोड़ फिल्मों में आने का फैसला कर लिया था, तो उनके पिता को यूसुफ को यह फैसला रास नहीं आया. उन्होंने इंडस्ट्री को नौटंकी बताक यूसुफ को काफी डांटा था. हालांकि अपने फैसले पर अडिग रहे दिलीप कुमार ने इंडस्ट्री में आने के बाद दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. बल्कि दिलीप ने अपने कई परिवार वालों के लिए इसके रास्ते खोल दिए थे. कुछ रिश्तेदारों ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, तो कुछ आज भी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. आईए जानते हैं कौन हैं रिश्तेदार..

नसीर खान
  • 2/9

नसीर खान 
अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए नसीर खान ने भी बॉलीवुड की राह चुनी. 1945 में नसीर ने फिल्म मजदूर से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि बंटवारे के बाद नसीर पाकिस्तान शिफ्ट हो गए और वहां की फिल्में करने लगे. वहां फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने दोबारा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की. दिलीप और नसीर की जोड़ी गंगा जमना, डकैत में साथ दिखी थी. 50 साल की उम्र में ही नसीर इस दुनिया से चल बसे.  

बेगम पारा
  • 3/9

बेगम पारा 
50वें दशक में बेगम पारा ने एक ग्लैमर एक्ट्रेस के रूप में खुद को स्थापित कर लिया था. अपनी पहली फिल्म चांद में बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से पारा रातों-रात फेमस हो गई थीं. बेगम पारा नसीर खान की दूसरी पत्नी थीं. एक लंबे करियर गैप के बाद वे 2007 में सावंरिया में सोनम कपूर की दादी का किरदार निभातीं नजर आई थीं. 

Advertisement
अयूब खान
  • 4/9

अयूब खान 
नसीर खान और बेगम पारा के बेटे अयूब खान ने भी इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक्टिंग की ही राह चुनी. अयूब आज भी फिल्म और टीवी में सक्रिय हैं. सीरियल उतरन में जोगी ठाकुर के दमदार किरदार की वजह से वे घर-घर में फेमस हो गए. 

 

सायशा सहगल
  • 5/9

सायशा सहगल
 सायरा बाने के भाई की बेटी शाहिन की बेटी सायशा सहगल हैं. सायशा ने अजय देवगन की फिल्म शिवाय से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. बॉलीवुड के साथ-साथ सायशा साउथ की फिल्मों में भी एक्टिव हैं. सायशा के पिता सुमित सहगल भी अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर रह चुके हैं. 

अदनान सामी
  • 6/9

अदनान सामी 
बॉलीवुड में म्यूजिक के सुलतान कहे जाने वाले अदनाम सामी भी दिलीप कुमार संग रिश्तेदारी रखते हैं. दरअसल अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान, दिलीप कुमार के चचेरे भाई हैं. अदनान सामी ने दोनों मुल्कों में अपनी संगीत का जलवा बिखेरा है. 

दिलीप कुमार
  • 7/9

रिश्तेदारों के साथ-साथ दिलीप कुमार अपने दोस्तों के बीच भी खासे चर्चित थे. दिलीप कुमार ने कई दोस्तों की मदद की है. कभी वे लता मंगेशकर के लिए वकील बन कोर्ट तक पहुंच गए, तो कई प्रोड्यूसर्स की फिल्म कर उन्हें बैंकरप्ट होने से बचाया है. 

दिलीप कुमार
  • 8/9

दिलीप कुमार अपने स्टाफ संग भी बेहद प्यार से पेश आते थे. कई बार वे उनके साथ बैठकर खाना खाया करते थे. 

दिलीप कुमार
  • 9/9

फैंस से बंगले के बाहर आकर मिलने का ट्रेंड भी दिलीप कुमार ने ही शुरू किया है. दिलीप न केवल फैंस संग आकर मिलते थे बल्कि कई जरूरतमंदों की मदद भी की है. लोगों के बीच वे अपनी चैरिटी का जिक्र करने से बचते थे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement