scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हॉस्पिटल से घर पहुंचा दिलीप कुमार का शव, शाम 5 बजे होंगे सुपुर्द-ए-ख़ाक

 दिलीप कुमार
  • 1/9

देवदास और मुगल-ए-आजम जैसी ऐतिहासिक फिल्में करने वाले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार को सुबह 7.30 बजे उनका निधन हो गया. दिलीप ने 98वें साल की उम्र में अंतिम सांस ली. 
 

फोटो- योगेन शाह

 दिलीप कुमार
  • 2/9

दिलीप कुमार मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे. सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें 30 जून को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अब एक्टर की बॉडी को हॉस्पिटल से घर ले जाया गया है.

फोटो- योगेन शाह

 दिलीप कुमार
  • 3/9

इस दौरान दिलीप की पत्नी सायरा बानो भी नजर आईं. दिलीप के पूरे सफर में सायरा हर पल उनके साथ खड़ी रहीं. हर मुश्किल घड़ी में सायरा ने दिलीप का साथ दिया.  

 

फोटो- योगेन शाह

Advertisement
 दिलीप कुमार
  • 4/9


सांताक्रूज मुंबई में जुहू कब्रिस्तान में आज शाम 5:00 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा. उनके ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी दी गई है.

 

फोटो- योगेन शाह

शबाना आजमी
  • 5/9

दिलीप कुमार के निधन की खबर के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए स्टार्स उनके घर पहुंच रहे हैं. एक्ट्रेस शबाना आजमी को दिलीप कुमार के घर के बाहर स्पॉट किया गया.

 दिलीप कुमार
  • 6/9

दिलीप के निधन की खबर भी उनके ट्विटर अकाउंट से दी गई. लिखा गया- भारी मन और गहरे दुख के साथ, हमारे प्यारे दिलीप साहब के निधन की घोषणा करता हूं.

 

फोटो- योगेन शाह

 दिलीप कुमार
  • 7/9

दिलीप के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- एक संस्था चली गई... भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वो हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा. मेरी दुआएं उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें. बहुत दुख हुआ.. 🙏

 दिलीप कुमार
  • 8/9

बता दें कि 11 दिसंबर, 1922 को दिलीप कुमार का जन्म ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में)  में हुआ था. दिलीप कुमार ने करीब पांच दशक के करियर में 60 के करीब फिल्में की थीं.  

 दिलीप कुमार
  • 9/9

दिलीप कुमार को इंडस्ट्री में ट्रेजेडी किंग के नाम से जाना जाता था.  उन्हें आखिरी बार 1998 में आई फिल्म किला में देखा गया था.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement