देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर सियासत चरम पर पहुंच गई है. एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सहूलियत के हिसाब से इस प्रदर्शन का विरोध या समर्थन कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा है.
किसानों के मुद्दे पर कंगना रनौत संग जमकर बहस कर चुके दिलजीत दोसांझ अभी भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं. किसानों के हक में उनका आवाज उठाने का सिलसिला अभी भी जारी है.
दिलजीत ने उन तमाम लोगों पर निशाना साधा है जो इस आंदोलन में भी धर्म का एंगल निकाल रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर साफ कहा है कि किसान आंदोलन का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.
ट्वीट में दिलजीत ने लिखा है- कुछ लोग प्रदर्शन को हिंदू-सिख की लड़ाई बना रहे हैं. बात सिर्फ किसानों की हो रही है. धर्म की बात तो है ही नहीं. धर्म कभी भी लड़ाई की बात नहीं करता है.
NANAK NAAM CHARDI KALAA.. TERE BHANE SARBAT DA BHALAA
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 6, 2020
Kush Lok Protest Ko Hindu-Sikh ki Ladai Bana Ne Mai Lagey Hue Hain.. Jabki Baat Sirf Kisaan Ki Ho Rahi Hai.. Dharm Ki Baat Toh Hai Hee Nahi🙏🏾
Koi bhi Dharm Ladai Ki Baat Nahi Karta🙏🏾
Rab Da Vasta🙏🏾#farmerprotest
दिलजीत का ये ट्वीट फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कंगना संग लड़ाई के बाद से दिलजीत के हर ट्वीट को काफी तवज्जो दी जा रही है. उनका हर बयान सुर्खियों में आ रहा है.
वैसे इस समय दिलजीत का काम भी सभी का दिल जीत रहा है. एक्टर ने हाल ही में आंदोलन कर रहे किसानों को एक करोड़ रुपये दान दिए थे. अब उनकी तरफ से इतनी बड़ी आर्थिक मदद मिलना सभी को खुश कर गया है.
मालूम हो कि इस मुद्दे पर दिलजीत तब सक्रिय हुए थे जब कंगना रनौत ने कई ट्वीट कर इस आंदोलन पर सवाल खड़े कर दिए थे. उनकी भाषा को देख दिलजीत ने गुस्सा जाहिर किया था.