scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

84 के सिख दंगों पर बनने जा रही फिल्म, लीड रोल में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ?

दिलजीत
  • 1/8

साल 2020 कहने को सभी के लिए मुश्किलों भरा रहा है, लेकिन करियर के लिहाज से दिलजीत ने उस साल काफी कुछ कमाया है. एक तरफ एक्टर को बढ़िया फिल्मों में काम करने का मौका मिला, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता ने भी लोकप्रियता बढ़ाने का काम किया.

दिलजीत
  • 2/8

अब 2021 में इस बढ़ी लोकप्रियता का फायदा मिलना शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि दिलजीत के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है. वे डायरेक्टर अली अब्बास जफर संग एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं.

दिलजीत
  • 3/8

अली अब्बास जफर की ये नई फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों पर आधारित बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये डायरेक्टर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे इसे बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
दिलजीत
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक 84 के दंगों पर बन रही इस फिल्म में पहले से ही दिलजीत को लेने का मन बनाया गया था. अब क्योंकि एक्टर भी एक पंजाबी हैं, ऐसे में वे किरदार संग न्याय कर पाएंगे.

दिलजीत
  • 5/8

खबर ये भी है कि दिलजीत दोसांझ ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है. इसी साल जनवरी 9 से फिल्म पर काम शुरू किया जा सकता है. इससे पहले भी 1984 के दंगों पर कई फिल्में बनाई गई हैं, लेकिन अली को पूरा भरोसा है कि उनकी पेशकश अलग और ज्यादा विश्वसनीय रहेगी.

दिलजीत
  • 6/8

दिलजीत संग बन रही इस फिल्म के सेट पर काफी काम किया जा रहा है. उस दौर को दिखाने के लिए वैसे घरों को बनवाया जा रहा है जो तब की कहानी बयां कर पाएं. 

दिलजीत
  • 7/8

वैसे इस साल दिलजीत की एक और नई फिल्म 'जोड़ी' रिलीज होने जा रही है. खुद एक्टर ने कुछ दिन पहले अपनी इस फिल्म का सोशल मीडिया पर ऐलान किया था. फिल्म को 26 जून को रिलीज करने की तैयारी है.
 

दिलजीत
  • 8/8

फिल्मों के अलावा दिलजीत इस बार अपने विचारों की वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं. किसान आंदोलन के दौरान उनकी कंगना रनौत संग उनकी ट्विटर वॉर को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

Photo Credit- Diljit Dosanjh Instagram
 

Advertisement
Advertisement