scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉबी का रोमांस, दिल चाहता है में उम्र के फासले भूलकर किया प्यार, डिंपल ने निभाए कई उम्दा किरदार

डिंपल कपाड़िया
  • 1/10

डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा रही हैं. बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकारों में से एक होने से लेकर सबसे कूल मां और दादी तक, डिंपल के कई रूप हम सभी को पर्दे पर देखने को मिले हैं. महज 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली डिंपल कपाड़िया एक समय पर एक्टिंग और फैशन के ट्रेंड्स सेट किया करती थीं. डिंपल कपाड़िया उन कुछ अदाकारों में से एक हैं, जिन्होंने कमर्शियल के साथ-साथ पैरेलल सिनेमा में भी काम किया. आज बता रहे हैं आपको डिंपल के बेस्ट रोल्स के बारे में.

बॉबी- डिंपल ने 1973 में राज कपूर की फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये बॉलीवुड की ट्रेंडसेटर फिल्म बनी थी. इस फिल्म में डिंपल के हीरो ऋषि कपूर थे. इस टीनएज लव स्टोरी को पसंद किया गया था. साथ ही पोल्का डॉट्स का स्टाइल फेमस हुआ, जिसे बॉबी प्रिंट के नाम से जाना जाता था. फिल्म बॉबी के लिए डिंपल कपाड़िया को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

डिंपल कपाड़िया
  • 2/10

सागर- लम्बे समय तक बड़े पर्दे से गायब रहने के बाद डिंपल ने 1984 में वापसी की थी और 1985 में आई उनकी फिल्म सागर बड़ी हिट हुई थी. इस फिल्म में उन्हें ऋषि कपूर के साथ एक बार फिर देखा गया था. इसके अलावा कमल हासन ने फिल्म में उनके बेस्ट फ्रेंड का रोल निभाया था. फिल्म के एक छोटे से सीन में उन्हें टॉपलेस दिखाया गया था, जिसकी वजह से खूब विवाद हुआ था. लेकिन फिल्म में एक्टर की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे सराहना के साथ-साथ उस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में एंट्री भी दिलवाई थी. इस फिल्म के लिए डिंपल कपाड़िया ने अपना दूसरा बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. 

डिंपल कपाड़िया
  • 3/10

काश- 1987 में आई यह फिल्म पैरेलल सिनेमा में डिंपल कपाड़िया का पहला कदम था. महेश भट्ट ने खासतौर पर उन्हें इस फिल्म में रखा था, क्योंकि उन्हें लगा था कि डिंपल के पर्सनल जिंदगी के डिवोर्स के एक्सपीरियंस से उन्हें अपने किरदार से जुड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो अपने बच्चे को कैंसर की वजह से खो देती है. साथ ही आर्थिक दिक्कतों से लड़ने के लिए उसे काम पर जाना पड़ता है.

Advertisement
डिंपल कपाड़िया
  • 4/10

दृष्टि- 6 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके गोविन्द निहलानी की फिल्म दृष्टि की कहानी एक मिडिल क्लास कपल की शादी के टूटने के बारे में थी. इस फिल्म में इरफान खान ने डिंपल कपाड़िया के प्रेमी का रोल निभाया था. डिंपल की एक्टिंग ने उन्हें खूब सराहना दिलवाई. साथ ही उन्होंने बंगाली फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. 

डिंपल कपाड़िया
  • 5/10

लेकिन- इस फिल्म को गुलजार ने 1991 में बनाया था. इस फिल्म की कहानी रबीन्द्रनाथ टैगोर की सबसे डरावनी शॉर्ट स्टोरीज में से एक Kshudhita Pashaan पर आधारित थी. फिल्म लेकिन में डिंपल ने एक ऐसी आत्मा का रोल निभाया था, जो समय में अटक जाती है. इसी फिल्म में उनके काम ने उन्हें उनका तीसरा फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलवाया था. इस फिल्म का गाना यारा सिली सिली आज भी याद किया जाता है. 

डिंपल कपाड़िया
  • 6/10

रुदाली- कल्पना लाजमी की फिल्म रुदाली के लिए डिंपल कपाड़िया ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया था. साथ ही उन्होंने अपना तीसरा फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. डिंपल इस फिल्म में एक छोटी जाति की महिला बनी थीं, जो अपने जीवन में कभी नहीं रोई. वह एक दिंवगत बच्चे की मां होती है, जिसे रुदाली का काम करने के लिए रखा जाता है. साल 2010 में फिल्मफेयर ने अपनी 80 आइकॉनिक परफॉर्मेंसेंस की लिस्ट में इस फिल्म को रखा था. 

डिंपल कपाड़िया
  • 7/10

क्रांतिवीर- नाना पाटेकर स्टारर इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जो रेप पीड़िता होती है. भले ही फिल्म का ज्यादातर हिस्सा नाना के किरदार पर फोकस करता है, लेकिन डिंपल का काम इतना दमदार था कि उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनी. साथ ही दर्शकों को प्रेरित भी किया. इस फिल्म में अपने काम के लिए डिंपल को अपना चौथा बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

डिंपल कपाड़िया
  • 8/10

दिल चाहता है- फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म दिल चाहता है बॉलीवुड के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. इसके कई कारणों में से एक था डिंपल कपाड़िया का किरदार. एक मिडिल एज की शराबी महिला, जिसे अक्षय खन्ना के किरदार से प्यार होता है, के रूप में डिंपल नजर आई थीं. उनका काम बेहद सेंसिटिव और असली था, जिसकी वजह से दर्शकों को वो पसंद आई थीं. 

डिंपल कपाड़िया
  • 9/10

कॉकटेल- लीला और लक बाय चांस के बाद डिंपल कपाड़िया ने भारतीय मां का एक बेहतर रूप फिल्म कॉकटेल के जरिए दिखाया. अपने रोल को डिंपल ने काफी स्टाइल में निभाया था. उनका पंजाबी मां का रूप काफी फनी और एंटरटेनिंग था. 

Advertisement
डिंपल कपाड़िया
  • 10/10

फाइंडिंग फैनी- होमी अदजानिया की इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने कॉमेडी को एक अलग अंजाम पर पहुंचाया था. फाइंडिंग फैनी में डिंपल, दीपिका पादुकोण के किरदार की सास बनी थीं. सभी कलाकारों के साथ उनकी परफॉर्मेंस बहुत उम्दा थी. इस फिल्म में अपने काम के लिए डिंपल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement
Advertisement