scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तर्ज पर हॉरर यूनिवर्स, लगेगी बड़े सितारों की झड़ी

सिंघम
  • 1/8

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फैन्स के बीच अपना एक बड़ा कॉप यूनिवर्स खड़ा कर रखा है. उनकी सिंघम से लेकर सिंबा तक, हर फिल्म इस यूनिवर्स के दायरे को बढ़ाने का काम कर रही है.

रोहित शेट्टी
  • 2/8

अब पहली बार बॉलीवुड में एक हॉरर यूनिवर्स भी तैयार किया जा रहा है. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तर्ज पर पहली बार कई ऐसी फिल्में साथ बनाई जा रही हैं जहां पर लोगों को डराने की सारी सामग्री मौजूद है.

रूही
  • 3/8

इसी कड़ी में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की रूही रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन हैं जो स्त्री को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि रूही में स्त्री के ही कुछ पुराने किरदार नजर आ सकते हैं.

Advertisement
स्त्री
  • 4/8

सिर्फ यही नहीं इस हॉरर यूनिवर्स में एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया को भी गिना जा रहा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म का भी कनेक्शन स्त्री या फिर रूही से जोड़ा जा सकता है.

राजकुमार
  • 5/8

एक न्यूज पोर्टल को बताया गया है- रुही की एंडिंग ऐसी रह सकती है जहां पर आपको स्त्री, भेड़िया या फिर मुंजा का कोई किरदार एंड में नजर आ जाए. फिर इन किरदारों संग तीन फिल्में और बन रही हैं, स्त्री 2 की स्क्रिप्ट पर भी काम जारी है.
 

वरुण
  • 6/8

फैन्स को पूरी उम्मीद है कि इस कॉप यूनिवर्स की वजह से पहली बार एक ही फिल्म में वरुण धवन, राजकुमार राव, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर और जाह्नवी कपूर साथ नजर आने वाले हैं.

स्त्री
  • 7/8

इस हॉरर यूनिवर्स में एक ऐसा मोड़ जरूर देखने को मिलेगा जहां पर स्त्री के किरदार भेड़िया के किरदारों संग नजर आएंगे,वहीं रूही के किरदार मुंजा संग मिल जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो ये यूनिवर्स लोगों को डराने के लिए काफी है

रूही
  • 8/8

रूही फिल्म की बात करें तो इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को खासा पसंद भी आया है. ये फिल्म 11 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement