scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

9 साल तक काम ना मिलने पर बोले डीनो मोरिया, कई दरवाजे खटखटाए, कहा मैं यहीं हूं

डीनो मोरिया
  • 1/12

एक्टर डीनो मोरिया अपनी नई वेब सीरीज द एम्पायर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वेब शो में डीनो मोरिया के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. 2010 के बाद डीनो ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है. साथ ही बताया कि उन्होंने खुद को मिलने वाले ऑफर्स को क्यों मना किया और कैसे इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहने के लिए छोटे-मोटे काम किए.
 

डीनो मोरिया
  • 2/12

2010 में डीनो मोरिया ने फिल्म प्यार इम्पॉसिबल में काम किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने बड़ा रोल सात साल बाद मलयालम फिल्म सोलो में किया. वहीं पिछले साल से अभी तक डीनो मोरिया को कई डिजिटल प्रोजेक्ट्स जैसे मेंटलहुड, होस्टेजज और तांडव में देखा जा चुका है. हाल ही में उन्हें द एम्पायर सीरीज में देखा गया था, जिसमें उनके काम की सराहना भी हो रही है. 
 

डीनो मोरिया
  • 3/12

फिल्मों से नदारद रहने के बारे में डीनो मोरिया ने बताया कि उन्हें जो ऑफर्स मिल रहे थे, वह बहुत खराब थे. उन्होंने कहा, 'अगर मैं रोल्स या फिल्में कर लेता तो मुझे पता था कि मैं अपने करियर को और खराब कर रहा हूं. अंत में इंडस्ट्री उन फिल्मों को देखती और कहती 'ये क्या बकवास कर रहा है?' दर्शक उन फिल्मों को देखते और कहते 'ये क्या कर रहा है, फ्लॉप एक्टर.' 
 

Advertisement
डीनो मोरिया
  • 4/12

भले ही डीनो मोरिया ने खराब रोल्स को ना कही, लेकिन इसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने बताया, 'वह काफी मुश्किल समय था क्योंकि आप इंडस्ट्री से और ज्यादा दूर जा रहे हो. लोग कह रहे हैं 'नजर के सामने से हट गए तो ख्यालों से भी दूर हो जाओगे' और आप बतौर एक्टर यह सोच रहे हो 'क्या मुझे दोबारा कभी ऑफर मिल पाएगा?' बहुत-सी इनसिक्योरिटी आपके अंदर आ जाती है, लेकिन आपको सकारात्मक बने रहना पड़ता है.'
 

डीनो मोरिया
  • 5/12

डीनो मोरिया ने आगे कहा, 'आपको अपने ऊपर काम करना पड़ता है और तैयार रहना होता है कि आखिरकार आपको कोई ना कोई ऑफर मिल ही जाएगा और जब वो मिलेगा तो आपको अपना बेस्ट देना है और बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाना है.' 
 

डीनो मोरिया
  • 6/12

डीनो ने बताया कि ऐसा समय भी आया था जब वह सिर्फ पैसों के लिए ऑफर लेने को तैयार थे. उन्होंने कहा, 'आपको घर चलाना है, बिल भरने हैं, आपको जीने के लिए पैसे कमाने की जरूरत है. और सर्वाइव करना आसान काम नहीं होता है. मेरे पास सैलरी वाली नौकरी नहीं थी.' हालांकि डीनो मोरिया ने दृढ़ता बनाई रखी और सिर्फ पैसों के लिए काम लेने से खुद को रोके रखा.
 

डीनो मोरिया
  • 7/12

उन्होंने बताया, 'ऐसा करना बेहद मुश्किल था, लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं ऐसा करूंगा तो मैं और नीचे गिर जाऊंगा. यह स्टॉक मार्किट के जैसा है, आपके स्टॉक्स खराब हो रहे हैं और फिर अगर आप उनकी क्वॉलिटी को और खराब करते हैं, तो कोई उनमें पैसे लगाने को तैयार नहीं होता.'
 

डीनो मोरिया
  • 8/12

डीनो मोरिया ने बताया कि वह अपने ब्रेक के दौरान कई फिल्मकारों और निर्माताओं से मिले थे. लेकिन कुछ भी अच्छे ऑफर्स तक नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा, 'मैं गया और मैंने लोगों के दरवाजे खटखटाए और कहा, 'हाय, मुझे काम चाहिए. मैं अभी भी यही हूं. मैं इस दुनिया का हिस्सा हूं', लेकिन दुर्भाग्य से मुझे कुछ बढ़िया करने को नहीं मिला.'
 

डीनो मोरिया
  • 9/12

इस समय में डीनो मोरिया ने खुद को बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां करना शुरू किया. उन्होंने बताया, 'जब मैं छोटी नौकरियों की बात करता हूं तो उनका मतलब है कि आप छोटी अपीयरेंस करते हैं, यहां वहां जाते हैं, आपको कहीं उपस्थित रहने के लिए छोटी धनराशि मिलती है क्योंकि आप स्टार हैं.'
 

Advertisement
डीनो मोरिया
  • 10/12

उन्होंने आगे बताया, 'मेरी छोटी नौकरी असल में कहीं रिबन काटना, दार्जलिंग के किसी पेजेंट में जज बनने के लिए जाना थी. यह वो छोटी नौकरियां थीं, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने दिया और मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे नोटिस भी किया.'
 

डीनो मोरिया
  • 11/12

डीनो मोरिया ने बताया कि उन्होंने अपने पैसों को अलग-अलग बिजनेस में भी लगाया हुआ था. उन्होंने कहा, 'मैंने वहां भी अपने पैसे गवां दिए थे. यह बात डरावनी थी क्योंकि मुझे लगा था वो बिजनेस चल जाएंगे. कुछ भयावह पल मैंने देखे हैं. मैंने अपने बीते सालों में बतौर एक्टर जो भी कमाया था, मुझे पता था मुझे उसे स्मार्ट तरीके से इन्वेस्ट करना होगा. मैं कुछ बिजनेस में इन्वेस्ट कर रहा था. उनमें से कुछ से अच्छा किया और कुछ ने नहीं किया.'
 

डीनो मोरिया
  • 12/12

फिलहाल डीनो मोरिया अपने अगले प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले सोच-विचार कर रहे हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मैं अभी इस बारे में सोचा नहीं है, लेकिन मैं जो भी करूंगा उसमें जाहिर तौर पर अपना बेस्ट दूंगा क्योंकि मैंने 9 सालों तक ऐसे मौके का इंतजार किया है. मुझे एक्टिंग स्पेस में जाकर खुद को साबित करने की कोई जल्दी नहीं है. मैं बस अच्छा काम करना चाहता हूं.'

Photo Source: Dino Morea Official Instagram

Advertisement
Advertisement