scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ट्रेडिशनल अटायर में दिशा परमार की खूबसूरती, 2 दिन बाद राहुल वैद्य संग लेंगी सात फेरे

दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 1/8

दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी को बस दो दिन बचे हैं. 16 जुलाई को यह पॉपुलर जोड़ी सात जन्म के बंधन में बंधने वाली है. शादी से पहले दिशा परमार ने अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरें शेयर की थी. इनमें टॉप और जींस पहने दिशा के चेहरे पर प्री-वेड‍िंग निखार साफ झलक रहा है. लेक‍िन दिशा ने इससे पहले कई मौकों पर ट्रेड‍िशनल अटायर में अपना इंड‍ियन लुक भी फ्लॉन्ट किया है. आइए एक नजर दिशा की उन तस्वीरों पर. 

दिशा परमार
  • 2/8

कुछ महीनों पहले राहुल वैद्य के साथ म्यूज‍िक वीड‍ियो 'मधान्या' में दिशा का गॉर्ज‍ियस लुक देखने को मिला था. बेबी पिंक कलर के लहंगे में दिशा की खूबसूरती पर उनके चाहने वाले फिदा थे. 

दिशा परमार
  • 3/8

इससे पहले भी दिशा प्रमोशनल और पर्सनल फोटोशूट्स में पारंपर‍िक कपड़ों में जलवा बिखेर चुकी हैं. डीप शेड के इस एंब्रॉयडर्ड लहंगे में दिशा ने एलीगेंट लुक कैरी किया है. साथ ही उनका फेश‍ियल एक्सप्रेशन दिशा की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. 
 

Advertisement
दिशा परमार
  • 4/8

हाल ही में दिशा ने राहुल के साथ महाराष्ट्र के लोकप्र‍िय पर्व गुड़ीपड़वा मनाया. राहुल के साथ ग्रीन साड़ी में उनका महाराष्ट्र‍ियन लुक काफी फब रहा था. इसके बाद दिशा ने रेड साड़ी में अपनी सोलो फोटो शेयर की जिसमें वे कमाल की नजर आईं. 

दिशा परमार
  • 5/8

रेड साड़ी और सिंपल नेकपीस में दिशा ने अपने इंड‍ियन लुक में मॉडर्न‍िटी भी दिखाई है. उन्होंने इस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज और खुले बाल किए थे. उनका यह लुक वायरल हुआ था. 
 

दिशा परमार
  • 6/8

मिरर वर्क वाले पिंक शेड के लहंगे में दिशा की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है. उन्होंने इस आउटफ‍िट के साथ हेवी नेकपीस और ईयर‍िंग्स कैरी किए. साथ ही छोटा सा ट्रेड‍िशनल क्लच भी लिया था. ट्रेड‍िशनल वियर में दिशा का यह पार्टी लुक भी फैंस को खूब पसंद आया. 

दिशा परमार
  • 7/8

यलो एंड लाइट ऑरेंज शेड की इस साड़ी में दिशा बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस तस्वीर में उनकी सादगी और सुंदरता दोनों का कॉम्बि‍नेशन देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी इस फोटो को 'सुशील' कैप्शन भी दिया था. 

दिशा परमार
  • 8/8

Photos: @dishaparmar_official 

Advertisement
Advertisement