scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट इन एक्ट्रेसेज का रेड आउटफिट, देखें तस्वीरें

अनन्या पांडे
  • 1/8

वैलेंटाइन्स डे का दिन दुनियाभर के लवर्स के लिए खास होता है. गिफ्ट्स से लेकर ड्रेसेज तक आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने और उनके साथ बिताए पलों को खास बनाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के सबसे बेहतरीन रेड आउटफिट्स, जिन्हें आप इस वैलेंटाइन्स डे पर कॉपी कर सकते हैं. 

अनन्या पांडे की यह ड्रेस डेट नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है. इसका रिच रेड कलर इसे वैलेंटाइन्स डे की डेट के लिए एकदम सटीक बनाता है. 

आलिया भट्ट
  • 2/8

अगर आप पूरी तरह वेस्टर्न से बोर होकर कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट का यह आउटफिट उसके लिए बिल्कुल सही है. आलिया ने इस स्मॉल पोल्का डॉट्स वाले टॉप को बड़े इयररिंग्स के साथ पहना है, जो काफी बढ़िया है. 

भूमि पेडनेकर
  • 3/8

भूमि पेडनेकर का यह ड्रेस काफी कम्फर्टेबल और इजी टू कैरी है. बाहर जाने के लिए आपको यह ड्रेस जरूर ले लेना चाहिए. इसमें आप सहज भी रहेंगी और बेहद खूबसूरत भी लगेंगी.

Advertisement
दिशा पाटनी
  • 4/8

दिशा पाटनी यंगस्टर्स की स्टाइल आइकॉन हैं. एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट दिशा को कैरी करते देखा गया है. ऐसे में दिशा की यह रेड ड्रेस वैलेंटाइन्स डे के लिए एकदम परफेक्ट साबित होती है. यह थाई हाई स्लिट ड्रेस आपको सेक्सी लुक देगी.

 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 5/8

जैकलीन फर्नांडिस के फैशन सेंस का भी जवाब नहीं है. एलिगेंट से लेकर कम्फर्टेबल तक जैकलीन को कई बढ़िया आउटफिट्स में देखा गया है. यह ड्रेस वैलेंटाइन्स के लिए काफी सही है. इस ड्रेस के साथ आप प्रिंसेस वाइब्स में रहेंगी.

जाह्नवी कपूर
  • 6/8

जाह्नवी कपूर का यह रेड ड्रेस भी वैलेंटाइन्स डे के लिए अच्छा है. जब आप ऐसा कोई रेड ड्रेस पहनते हैं तो अपने मेकअप को मिनिमल रखना जरूरी है क्योंकि आपकी ड्रेस ही सामने वाले को लुभाने के लिए काफी होती है. यही आप जाह्नवी की फोटो में भी देख सकते हैं. 

कियारा अडवाणी
  • 7/8

वैलेंटाइन्स डे पर ड्रेस पहननी है ऐसा कोई रूल सेट नहीं है. आप कियारा अडवाणी के इस रेड सूट को भी आराम से कॉपी कर सकते हैं. यह सूट आपको फॉर्मल नहीं बल्कि एलिगेंट लुक देगा.

सारा अली खान
  • 8/8

रेड सूट्स की बात हो रही है तो सारा अली खान के इस आउटफिट को कैसे भूल सकते हैं. सारा अली खान ने इस खूबसूरत आउटफ‍िट को कुली नंबर 1 के प्रमोशन के लिए पहना था. वरुण धवन संग उनकी रोमांटिक फोटोज ये साबित करने के लिए काफी हैं कि यह सूट डेट पर जाने के लिए एकदम सही है. 

Advertisement
Advertisement