scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Disha Patani Birthday: बॉलीवुड की 'बीच गर्ल' हैं दिशा पाटनी, बिकिनी लुक से बढ़ाती हैं टेम्प्रेचर

दिशा पाटनी
  • 1/8

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और स्टनिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को हुआ था. बर्थडे गर्ल दिशा ने फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ दिशा अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. 

दिशा पाटनी
  • 2/8

एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है. दिशा लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. दिशा को अगर हम 'Beach Girl' कहें तो वो गलत नहीं होगा, क्योंकि एक्ट्रेसेस को बीच पर समंदर की लहरों के बीच रिलैक्स करना काफी पसंद है.

दिशा पाटनी
  • 3/8

दिशा पाटनी अक्सर ही बीच पर चिल करते हुए नजर आती हैं. एक्ट्रेस के बिकिनी लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. आज दिशा के बर्थडे पर हम आपको उनके मोस्ट सिजलिंग बिकिनी लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी सांसे भी थमी की थमी रह जाएंगी. 

Advertisement
दिशा पाटनी
  • 4/8

अगर बोल्डनेस की कोई डेफिनेशन होगी तो दिशा पाटनी की ये फोटो उसमें फिट बैठेगी. स्टाइलिश बिकिनी में दिशा पाटनी जिस तरह जबरदस्त पोज दे रही हैं वो किसी को भी दीवाना बना सकता है. एक्ट्रेस का टोंड फिगर और किलर लुक इलेक्ट्रिफाइंग है.

दिशा पाटनी
  • 5/8

दिशा पाटनी के इस फोटो को ही देख लीजिए. बिकिनी पहने समंदर में सुकून के पल गुजारती हुई दिशा का अंदाज बेहद किलर है. इस फोटो में दिशा से नजरें हटाना बेहद मुश्किल है. 

दिशा पाटनी
  • 6/8

उफ्फ.... दिशा पाटनी के इस फोटो के बारे में अब हम क्या ही कहें. दिशा का ये बिकिनी लुक किसी की भी धड़कनों को तेज कर सकता है. दिशा इस फोटो में पानी में 'आग' लगा रही हैं. 

दिशा पाटनी
  • 7/8

पिंक स्ट्रैप्लेस बिकिनी में दिशा पाटनी का बोल्ड लुक देखते ही बनता है. बीच पर चिल करते हुए दिशा किलर लग रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस और पोज हर चीज ऑन पॉइंट है. 

 

दिशा पाटनी
  • 8/8

हमने तो आपको दिशा पाटनी के कई सारे बिकिनी लुक्स दिखा दिए हैं. एक्ट्रेस के सभी लुक्स सुपर सिजलिंग हैं. अब आप बताइए आपको कौन सा लुक सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगा...?

 

खैर, जाते-जाते हम दिशा पाटनी को बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. हैप्पी बर्थडे दिशा...

 

(Photos Credit- Disha Patani Instagram)

Advertisement
Advertisement