एक्ट्रेस दिशा पाटनी की गिनती बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस हीरोइनों में होती है. दिशा पाटनी ने साल 2016 में बॉलीवुड में फिल्म धोनी से एंट्री मारी थी. मूवी में दिशा का सिंपल लुक देख किसी ने नहीं सोचा था कि वे इतनी फैशनेबल निकलर सामने आएंगी.
जैसे जैसे फिल्म इंडस्ट्री में दिशा का करियर आगे बढ़ता गया, उनकी ग्लैमरस इमेज और निखरकर सामने आती रही. फिल्म बागी 2, मलंग, बागी 3, राधे इन सभी मूवीज में दिशा ग्लैमरस डॉल सी नजर आईं. दिशा का स्टाइल और फैशन सेंस चर्चा में रहता है.
दिशा पाटनी ने कम समय में काफी नाम कमा लिया है. फिल्मों के अलावा दिशा सोशल मीडिया पोस्ट, टाइगर श्रॉफ संग अफेयर, फिटनेस, डांस को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं. दिशा एक अच्छी डांसर भी हैं. दिशा के उनके कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ संग डांस वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.
दोनों में कई बार डांसिंग जुगलबंदी भी देखने को मिली. दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने सॉन्ग बेफिक्रा में काम किया था. दिशा का फिटनेस पर भी खासा ध्यान रहता है. अपनी टोन्ड बॉडी को लेकर दिशा को अक्सर कॉम्पलिमेंट मिलते हैं.
इंस्टा पर दिशा बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. दिशा की ये स्टनिंग तस्वीरें वायरल रहती हैं. दिशा की ग्लैमरस अदा और फैशनेबल पर्सनैलिटी का अंदाजा उनकी इंस्टा प्रोफाइल से लगाया जा सकता है. दिशा अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर दिशा अपने वर्कआउट वीडियोज, योग सेशन, मार्शल आर्ट्स के वीडियो भी शेयर करती हैं. दिशा मल्टी टैलेंटेड हैं. एक वीडियो में मार्शल आर्ट्स करते हुए दिशा की हाई जंप देख फैंस इंप्रेस हो गए थे. दिशा के इंस्टा पर 44.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से दिशा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. दिशा की पुरानी तस्वीरों को देख आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. ग्लैमर इंडस्ट्री में आने के बाद दिशा की पर्सनैलिटी पूरी तरह से बदल गई. अब दिशा पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं.
दिशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे एक्टर टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. टाइगर और दिशा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दिशा और टाइगर को वैकेशन पर या आउटिंग पर कई बार देखा जा चुका है.
दिशा को पिछली बार फिल्म राधे में सलमान खान के अपोजिट देखा गया है. फिल्म में दिशा का काम उनके फैंस को पसंद आया. दिशा का लुक दूसरी फिल्मों की तरह ग्लैमरस था. दिशा की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें KTina और एक विलन रिटर्न्स शामिल हैं.