एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने कम समय में अपने लिए ऐसी लोकप्रियता हासिल कर ली है कि फैन्स उनकी हर फिल्म का भी इंतजार करते हैं और उनकी हर अदा पर भी फिदा होते दिखते हैं.
दिशा पाटनी अच्छी एक्टिंग तो करती ही हैं, इसके अलावा उनके डांसिंग स्किल्स भी सभी को इंप्रेस कर जाते हैं. कई गानों पर अपने डांस से फैन्स का दिल बहला चुकीं दिशा पाटनी फिर सुर्खियों में हैं.
इस समय सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिशा 80 के दशक के पुराने गाने 'मेरे नसीब में' पर डांस कर रही हैं.
अब क्योंकि दिशा तो 2021 में इस गाने पर डांस कर रही हैं तो उन्होंने इसे एक अपना ही तड़का लगा दिया है. उन्होंने एकदम मॉर्डन स्टाइल में इस गाने पर डांस किया है.
दिशा का ये वीडियो जबरदस्त अंदाज में ट्रेंड कर चुका है और फैन्स लगातार इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स के अलावा एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
टाइगर ने लिखा है- क्या बात है, ये तो किलर स्टफ है. एक्टर का यूं रिएक्ट करना ही दिखता है कि वे भी दिशा की डासिंग के कायल हैं. वे भी चाहते हैं कि दिशा और ऐसे वीडियो अपलोड करती रहें.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो दिशा पाटनी के पास कई फिल्में मौजूद हैं. वे एक विलेन 2 की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म सभी को उत्साहित कर रही है.