scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ के 'कैसनोवा' पर दिशा पाटनी ने किया परफॉर्म, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

द‍िशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ
  • 1/8

हाल ही में टाइगर श्रॉफ का म्यूज‍िक वीड‍ियो कैसनोवा रिलीज किया गया. इस वीड‍ियो में टाइगर के डांस मूव्स हैरान कर देने वाले थे. अब टाइगर श्रॉफ के इस गाने पर दियाा पाटनी ने भी परफॉर्मेंस दी है. दिशा ने कैसनोवा गाने पर थ‍िरकते हुए अपना वीड‍ियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. 
 

द‍िशा पाटनी
  • 2/8

दिशा पाटनी कैमरा की ओर देखती हुई कैसनोवा गाने पर अपने डांस स्टेप्स दिखाती नजर आ रही हैं. डांस के साथ-साथ वे लिप्सिंग भी कर रही हैं. 
 

टाइगर श्रॉफ
  • 3/8

टाइगर के इस गाने पर दिशा का यह डांस परफॉर्मेंस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस को टाइगर का यह गाना पसंद आया है. वहीं टाइगर ने भी दिशा के इस वीड‍ियो पर रिएक्ट किया है. 
 

Advertisement
टाइगर श्रॉफ
  • 4/8

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दिशा का यह वीड‍ियो शेयर किया है. उन्होंने थैंक्स मैसेज के साथ हार्ट इमोजी और फायर इमोजी शेयर कर दिशा के डांस को एप्र‍िसिएट भी किया है.
 

टाइगर श्रॉफ-द‍िशा पाटनी
  • 5/8

दोनों के इस क्यूट सोशल मीड‍िया रिएक्शंस से इतर बात करें तो दिशा और टाइगर को हाल ही में बांद्रा में स्पॉट किया गया था. दिशा जहां डेनिम शर्ट और पैंट में कंप्लीट कूल लुक में नजर आईं, वहीं टाइगर श्रॉफ कैजुअल लुक में दिखे. 
 

द‍िशा पाटनी
  • 6/8

नए साल पर भी दोनों के एक साथ मालदीव वेकेशन पर होने की चर्चा थी. दोनों ने मालदीव ट्र‍िप से अपनी सोलो फोटोज शेयर की थी, जिसे देख फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों एक साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं. 
 

द‍िशा पाटनी
  • 7/8

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशन को लेकर भी आए दिन चर्चा होती है. एक साथ इवेंट्स पर स्पॉट किए जाने से लेकर पार्टीज या सेलिब्रेशंस पर उनका एक साथ नजर आना, उनके अफेयर की ओर इशारा करता है. हालांकि दोनों सेलेब्स ने अभी तक इसपर कोई खुलासा नहीं किया है. 

द‍िशा पाटनी
  • 8/8

वहीं दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म राधे में काम करती नजर आएंगी.

Photos: Disha Patani/Tiger Shroff Instagram 
 

Advertisement
Advertisement