scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिकिनी में दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किया फिगर, समंदर किनारे कर रहीं रिलैक्स

दिशा पाटनी
  • 1/10

दिशा पाटनी की खूबसूरत तस्वीरें हमेशा ही टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. उनकी ग्लैमरस अदाएं और बिकिनी में पोस्ट फोटोज अक्सर सोशल मीड‍िया पर वायरल होते रहते हैं. दिशा भी अपनी गॉर्ज‍ियस फोटो एल्बम फैंस संग साझा करने में कभी पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में उन्होंने लेपर्ड प्रिंटेड बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की है. उनकी यह तस्वीर खूब चर्चा बटोर रही है. 
 

दिशा पाटनी
  • 2/10

फोटो में दिशा को रेत पर लेटे, बिकिनी में अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. अपनी इस बोल्ड फोटो को बिना कैप्शन के साझा कर फैंस का ध्यान खींचा है. 

दिशा पाटनी
  • 3/10

फैंस और सेलेब्स जमकर दिशा की तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने स्वेट‍िंग इमोजी शेयर कर दिशा की खूबसूरती की तारीफ की है. वहीं दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने लिखा 'स्वर्ग'. 

Advertisement
दिशा पाटनी
  • 4/10

ग्लैमरस तस्वीरों के अलावा दिशा अपनी फिटनेस वीड‍ियोज भी साझा करती रहती हैं. वेट लिफ्ट‍िंग करते एक्ट्रेस के कई वर्कआउट सेशंस वायरल हो चुके हैं. 

दिशा पाटनी
  • 5/10

कुछ समय पहले दिशा ने 80 किलो की वेट ल‍िफ्ट‍िंग करते अपनी एक वीड‍ियो शेयर की थी. उनके इस वीड‍ियो पर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने चौंकते हुए लिखा था- 'ये वही लड़की है जिसने खाली वजन के साथ अपना स्क्वॉट शुरू किया था. मेहनत!'

दिशा पाटनी
  • 6/10

ये तो रही दिशा के एक साइड की बातें, एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी का दूसरा साइड बेहद खास है. दिशा एन‍िमल लवर हैं. अपने घर के पेट्स के अलावा भी दिशा दूसरे जानवरों से भी लगाव रखती हैं. 

दिशा पाटनी बगल में भैंस की तस्वीर
  • 7/10

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका प्रमाण देते हुए एक मजेदार पोस्ट साझा किया है. उन्होंने भैंस का चेहरा दिखाते हुए लिखा 'आपको मेरा प्यार भेज रही हूं'. 
 

दिशा पाटनी
  • 8/10

वर्कफ्रंट पर दिशा पाटनी को पिछली बार फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में देखा गया था. इसमें सलमान खान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन पेयर‍िंग की गई थी. फिल्म में दिशा के डांस मूव्स काफी पसंद किए गए थे. 
 

दिशा पाटनी
  • 9/10

दिशा की अपकमिंग फिल्मों में एकता कपूर की केटीना और एक विलन रिटर्न्स शामिल है. केटीना से दिशा का लुक भी बहुत पहले सामने आ चुका है. 

Advertisement
दिशा पाटनी
  • 10/10

Photos: @dishapatani_official  

Advertisement
Advertisement