बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर फैन्स संग अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं. साथ ही वेकेशन के वीडियोज भी शेयर करती हैं.
जब भी दिशा कोई नई फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं, टाइगर श्रॉफ उस पर कॉमेंट करने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में दिशा पाटनी ने एक बोल्ड पोज देते हुए फोटो शेयर की. इस पर बिना समय लगाए टाइगर श्रॉफ ने कॉमेंट कर बताया कि वह उनकी फोटो देखकर कितने इंप्रेस हुए हैं.
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने भले ही अपने प्यार का इजहार एक-दूसरे से न किया हो, लेकिन दोनों को पब्लिक में कई बार साथ में स्पॉट किया जाता रहा है.
यहां तक कि वेकेशन भी दोनों साथ एंजॉय करना प्रिफर करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप की बात को कन्फर्म नहीं किया है और न ही कोई बयान जारी किया है.
दिशा पाटनी ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वह कैमरे की ओर कातिलाना एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
एक कंधे से उन्होंने अपना टॉप नीचे किया हुआ है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है. फोटो कैप्शन में उन्होंने एक पिंक फूल इमोजी बनाई है.
इसके अलावा दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट स्पेगेटी पहनी नजर आ रही हैं.
टाइगर श्रॉफ ने फोटो को लाइक किया है. इसके अलावा फैन्स और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने हार्ट और फायर इमोजी बनाई है.
मालूम हो कि दिशा पाटनी अक्सर अपने मेकअप स्किल्स फ्लॉन्ट करती हैं. वह सोशल मीडिया पर वीडियोज बनाकर पोस्ट करती हैं और फैन्स को मेकअप करने के टिप्स देती हैं.