बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हमेशा ही अपने फैशन गोल्स को लेकर चर्चे में रहती हैं. उनपर हर स्टाइल काफी जचता है. चाहें बात करें उनके मूवी प्रमोशन की या कोई अवार्ड फंक्शन की, वो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी तरह इस बार भी सर्दियों में उनका विंटर फैशन गोल्स देखने को मिला है. जिसे देख आप भी अपनी वार्डरॉब में बदलाव ला सकते है.
दिशा पाटनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसमें उन्होंने ओलिव ग्रीन स्वेटर कैरी किया था. इस तस्वीर में दिशा पाटनी को ओलिव ग्रीन टर्टल नैक स्वेटर में देखा गया था. जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. यह तस्वीर उनके जापान वेकेशन के दौरान की है. हेयरस्टाइल की बात करें तो दिशा पाटनी ने खुले बाल किए हुए हैं.
सर्दियों में बूटस का अलग ही फैशन ट्रेंड होता है और दिशा पाटनी का ये लुक भी उसी से इंस्पायर है. फिल्म मलंग के प्रमोशन के दौरान कैद की गई इस तस्वीर में दिशा को सफेद शर्ट, नीली जीन्स और सफेद हाई बूटस पहने देखा गया था. लोगों ने उनकी इस तस्वीर को अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया था.
दिशा पाटनी की इस तस्वीर में वो एक कैजुअल पार्टी ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सफेद नेटेड ब्रालेट, रिप्पड जीन्स और ब्लैक बूटस पहने हुए है. वे इस तस्वीर में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. बता दें उन्होंने अपनी इस तस्वीर पर खूब प्यार बटोरा था.
एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. तस्वीर में वो एक मैटेलिक ऑफ शोल्डर गाउन और एक एमब्लिशड कॉर्सेट पहनी नजर आ रही हैं. दिशा पाटनी ने इस लुक को थाई हाई स्लिट रफलड स्कर्ट और ब्लैक बूटस के साथ पूरा किया. मेकअप और हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने खुले कर्ल्स, कोरल लिप्स और शिमरिंग आंखों के साथ फ्लॉन्ट किया.
दिशा के फैशन की बात करें तो वे हमेशा से ही एक ट्रेंड सेटर रही हैं और उनका अपना ही एक फैशन ट्रेंड है. उन्होंने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा की थी. जिसमें वे एक पर्पल कार्डिगन और ब्लैक क्रॉप टॉप कैरी किया था. दिशा ने अपने बाल खुल रखे हुए थे. साथ में उन्होंने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए लाइट मेकअप किया हुआ था.
यूं तो सर्दियों में पार्टी ड्रेस चुनना काफी मुश्किल होता है. लेकिन दिशा अपने फैशन गोल्स से पार्टीज में भी काफी सुंदर दिखती हैं. उनका पार्टी विंटर ऑउटफिट इस तस्वीर में साफ दिख रहा है. उनका इस लुक में उन्होंने वाइन कलर की ड्रेस और ब्लैक लेदर बूटस कैरी किया हुआ है.
गर्मियां हो या सर्दियां दिशा पर हर रंग सूट करता है. विंटर में दिशा को एक रेड कलर के ड्रेस में भी देखा गया था. जहां उन्होंने इस लुक को एंकल लेंथ जीन्स और ब्लैक बूटस से पूरा किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते है की वे बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं.
दिशा को हमेशा स्पोर्टी लुक में कैप्चर किया जाता है. इस तस्वीर में भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही लुक कैरी किया हुआ है. उनकी लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे स्वेट शर्ट, मैचिंग पैंट्स और सफेद स्नीकर्स पहने हुए हैं. इस लुक में भी वो हमेशा की तरह ग्लैमरस दिख रही हैं.