scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नीना गुप्ता से अनुपम खेर तक: जब स्टार्स ने काम मांगने में नहीं की शर्म, छलका दर्द, फिर चमकी किस्मत

दिव्या अग्रवाल
  • 1/9

बिग बॉस ओटीटी विनर और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अनुराग कश्यप से काम मांगा. दिव्या की ये पोस्ट हर ओर वायरल हो रही है. हालांकि, अब तक उस पर अनुराग कश्यप का जवाब आना बाकी है. 

दिव्या अग्रवाल
  • 2/9

दिव्या ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने इस तरह ओपन होकर काम की मांग की है. दिव्या से पहले भी कई सितारे हैं, जिन्होंने काम मांगने में हिचक नहीं की है. 

नीना गुप्ता
  • 3/9

नीना गुप्ता इंडस्ट्री की बेहतरीन और उम्दा एक्ट्रेसेज में से एक हैं. पर एक समय था जब उनके पास काम नहीं था. 2017 में एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए काम मांगा था. नीना ने लिखा था, 'मैं मुंबई में रहती हूं और एक अच्छी एक्टर के रूप में काम कर रही हूं और अच्छे काम की तलाश में भी हूं.' इस पोस्ट के बाद उन्हें 'बधाई हो' फिल्म मिली और आज वो कहां हैं ये शायद ही बताने की जरूरत है. 

Advertisement
अनुपम खेर
  • 4/9

अनुपम खेर इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं, लेकिन 2019 के दौरान वो भी खाली बैठे थे. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया. एक्टर ने पोस्ट के जरिए कहा था, वो 35 साल से इंडस्ट्री में हैं, पर शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि उनके पास काम ना हो. इसके बाद उन्होंने लोगों से काम देने की अपील की. 

शगुफ्ता अली
  • 5/9

2018 के बाद से टेलीविजन एक्ट्रेस शगुफ्ता अली को भी काम मिलना बंद हो गया था. एक्ट्रेस बीमारी से जूझ रही थीं. इलाज कराने के लिए उन्होंने अपने गहने-कार सब बेच दिए. इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर अपना दर्द बयां किया और हर किसी ने आगे बढ़कर उनकी मदद की. 

सिकंदर खेर
  • 6/9

आज से करीब दो साल पहले अनुपम खेर के बेटे सिकंदर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, काम की जरूरत है. मुस्कुरा भी सकते हैं. सिकंदर की पोस्ट के बाद उन्हें सुष्मिता सेन स्टारर आर्या में देखा गया और उनके रोल की काफी तारीफ भी हुई. 

डेलनाज ईरानी
  • 7/9

कुछ समय पहले ही डेलनाज ईरानी ने भी कहा था कि अब वक्त बदल चुका है, उन्हें अच्छे रोल्स की तलाश है.  वो किसी एजेंसी के पास काम मांगने नहीं गई, इसलिए उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे हैं. 

नफीसा अली
  • 8/9

नीना गुप्ता के बाद नफीसा अली ने भी 2019 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने लिए काम मांगा. नफीसा अली ने लिखा था,  मेरा नाम नफीसा अली है और इंडियन फिल्मों में निभाने के लिए अच्छा रोल तलाश रही हूं. 

नफीसा अली
  • 9/9

ये वो स्टार्स हैं जिन्होंने काम को काम की तरह समझा. उसके बारे में बात करने में नहीं हिचके और आज लाखों लोग इनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement