scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Divya Bharti Birth Anniversary: इन सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा हो सकती थीं दिव्या भारती, पर अधूरी रह गई बात

 दिव्या भारती
  • 1/9

बॉलीवुड के कई ऐसे ऊभरते सितारे हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिव्या भारती भी इन्हीं एक्ट्रेसेस में एक हैं. महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. छोटे से फिल्मी करियर में दिव्या सबकी चाहेती बन चुकी थीं. यही वजह थी कि उनके पास एक से बढ़ एक बड़ी फिल्मों के ऑफर थे, जिन्हें वो कभी पूरा नहीं कर पाईं. चलिये आज दिव्या की इन अधूरी फिल्मों पर एक नजर डाली जाये.

 दिव्या भारती
  • 2/9

लाडला- कहा जाता है कि दिव्या भारती ने फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली थी. फैंस फिल्म में दिव्या को देखने के लिये काफी एक्साइटेड थे. पर उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. दिव्या के बाद इस फिल्म के लिये श्रीदेवी को चुना गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. 

सुनील शेट्टी, दिव्या भारती
  • 3/9

 मोहरा- छोटी सी उम्र में दिव्या भारती अपने टैलेंट से कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं थीं. इसलिये मोहरा फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार की को-एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया था. दिव्या भारती की ये फिल्म भी पूरी नहीं हो पाई थी . 

Advertisement
 दिव्या भारती
  • 4/9

अंगरक्षक- ये फिल्म भी दिव्या भारती को ऑफर हुई थी, लेकिन वो फिल्म की शूटिंग पूरी करतीं इससे पहले ही उन्होंने जिंदगी का साथ छोड़ दिया. दिव्या भारती को ऑफर हुई ये फिल्म भी हिट हुई थी.

शाहरुख खान, दिव्या भारती
  • 5/9

विजपथ- बॉलीवुड में दिव्या भारती का स्टारडम लोगों के सिर चढ़ कर बोलता था. इसलिये हर बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में देखना चाहता था. विजयपथ में दिव्या भारती और अजय देवगन की जोड़ी बनी थी. पर कहानी अधूरी रह गई. 

 दिव्या भारती
  • 6/9

दिलवाले- दिलवाले फिल्म में रवीना टंडन अपने बेहतरीन काम से लोगों पर गहरी छाप छोड़ती दिखीं. पर आपको बता दें कि ये फिल्म भी पहले दिव्या को मिली थी. उनकी डेथ के बाद ये रोल रवीना टंडन को ऑफर किया गया. 

 जैकी श्राफ, दिव्या भारती
  • 7/9

आंदोलन- इस फिल्म के लिये पहली पसंद दिव्या भारती थीं. अफसोस लोग बड़े पर्दे पर इस फिल्म में दिव्या को ना देख सके. दिव्या भारती की मौत के बाद उनका रोल ममता कुणकर्णी की झोली में आ गिरा. 

 दिव्या भारती
  • 8/9

 कर्तव्य- इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल जूही चावला ने प्ले किया था, जो कि पहले दिव्या भारती निभाने वाली थीं. दिव्या भारती के जाने के बाद जूही को फिल्म के लिये कास्ट किया गया. 

 दिव्या भारती
  • 9/9

कहा जाता है कि अगर आज दिव्या भारती जिंदा होतीं, तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा होतीं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी से उन्होंने इतनी शोहरत पा ली थी, जिसे पाने के लिये लोगों को सालों लग जाते हैं. यही वजह है कि उन्हें कभी यादों से भुलाया नहीं जा सकेगा. 

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement