रोशनी का त्योहार दिवाली का जश्न आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. सेलेब्स भी दिवाली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं और अपने परिवार और दोस्तों संग दिवाली का जश्न मना रहे हैं. वहीं, अपने देश से दूर प्रियंका चोपड़ा यूएस में शानदार तरीके से दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपना गॉर्जियस दिवाली लुक शेयर करते हुए उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं.
नई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस को दिवाली के फैशन गोल्स दे रही हैं. फोटोज में प्रियंका फ्लोरल लहंगा और मिरर वर्क वाली चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. प्रियंका ने फ्लोरल लहंगे संग मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है. प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हैप्पी दिवाली...सभी को लव, लाइट और हैप्पीनेस.
अपने दिवाली लुक को एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस और खूबसूरत ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. खुले बाल और ग्लॉसी मेकअप में प्रियंका का देसी लुक देखते ही बनता है.
प्रियंका हर तस्वीर में स्टनिंग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. आउटफिट से लेकर मेकअप तक प्रियंका का दिवाली लुक ऑन पॉइंट है.
प्रियंका का यह गॉर्जियस ट्रेडिशनल लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. महज 1 घंटे के अंदर एक्ट्रेस के फोटोज को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार जारी है.
एक्ट्रेस के फैंस कमेंट सेक्शन में उनके लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं और उन्हें हैप्पी दिवाली भी विश कर रहे हैं.
प्रियंका भले ही शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गईं हैं, लेकिन वो अपने देश के हर पर्व को खास अंदाज में मनाती हुई दिखाई देती हैं. होली हो या दिवाली एक्ट्रेस हर त्योहार के जश्न में डूबी हुई नजर आती हैं.