रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. दिवाली के मौके पर देशभर में रौनक देखने लायक होती है. इस खास पर्व पर सेलेब्स से लेकर आम जनता तक, कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. खासकर महिलाएं दिवाली के मौके पर संजने-संवरने पर खास ध्यान देती हैं. इसके लिए वो अपने कपड़े, मेकअप और जूलरी को स्पेशल रखना चाहती हैं.
लेकिन अगर आप अभी तक अपने दिवाली आउटफिट और लुक को फाइनल नहीं कर पाई हैं, तो हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ खास और खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स दिखा रहे हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं और दिवाली पार्टी में अपने ग्लैमरस लुक्स से लोगों की भीड़ में सबसे खास दिख सकती हैं.
उर्फी का रॉयल साड़ी लुक
बात अगर फैशन और लुक्स की हो तो उर्फी जावेद के लुक्स सबसे पहले ध्यान में आते हैं, क्योंकि इन दिनों फैशन के मामले में उर्फी सबसे आगे हैं. इस दिवाली अगर आप एक क्लासी और अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं तो उर्फी जावेद की तरह रॉयल ग्रीन कलर की सीक्वेंस साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ पहनें. आप साड़ी के साथ अगर मैचिंग कलर का चोकर नेकपीस कैरी करेंगी तो देखने वालों की आंखें आप पर ही रुक जाएंगी.
आलिया भट्ट का स्टनिंग लहंगा लुक
आलिया भट्ट ने लाइट पिंक कलर का यह खूबसूरत लहंगा पिछले साल दिवाली के मौके पर ही पहना था. आलिया ने अपने इस लुक को सिल्वर झुमकी, लाइट मेकअप और छोटी से बिंदी के साथ कंप्लीट किया था. आप भी आलिया की तरह यह लुक कैरी करके खास दिख सकती हैं.
कियारा का इंडोवेस्टर्न स्टाइल
आजकल यूथ इंडोवेस्टर्न और फ्यूजन आउटफिट्स की ओर ज्यादा आकर्षित होता है. आप भी अगर उन्हीं में से एक हैं तो कियारा का यह इंडोवेस्टर्न लुक आपके लिए परफेक्ट है. दिवाली पार्टी में अगर आप लॉन्ग स्कर्ट और स्टाइलिश ब्रालेट लुक में एंट्री करेंगी, तो यकीनन लोग आपके स्टाइल पर फिदा हो जाएंगे.
जाह्नवी की डैजलिंग साड़ी
फैशन वर्ल्ड में इन दिनों हेवी ब्लाउज संग प्लेन साड़ी पहनने का काफी ट्रेंड है. दिवाली के खास मौके पर आप अगर अपने लुक को सिंपल रखने के साथ ग्लैमरस टच भी देना चाहती हैं यह लुक ट्राई कर सकती हैं. आप साड़ी के साथ मैचिंग ईयर रिंग और लाइट मेकअप के साथ लोगों को अपने लुक का फैन बना सकती हैं.
उर्फी जावेद का सिजलिंग अंदाज
कई यंग गर्ल्स उर्फी जावेद के फैशन को फॉलो करती हैं. उर्फी का हर लुक ग्लैमरस होता है. ऐसे में आप चाहें तो उर्फी के इस लुक को अपना सकती हैं. लहंगा और मैचिंग ब्रालेट को सिल्वर ट्रेंडी ज्वैलरी के साथ टीमअप करें. ड्रेस से कॉम्प्लिमेंट करते हुए मेकअप और हेयर स्टाइल में आप अपने लुक से कहर बरपा सकती हैं.
शिल्पा का किलर अंदाज
कुछ लोगों की ख्वाहिश होती है कि वो स्पेशल ओकेजन पर कुछ ऐसा पहनें, जो किसी ने ना पहना हो. आप भी अगर एक दम ट्रेडिशनल के बजाए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इस फ्यूजन लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. यह लुक कंफर्टेबल होने के साथ काफी ट्रेंडी भी है.
सारा का ग्लैमरस लुक
शादी के बाद अगर यह आपकी पहली दिवाली और आप कुछ हेवी लहंगा चोली पहनकर अपने पर्व को खास बनाना चाहती हैं तो सारा अली खान के इस लहंगा चोली से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सारा का यह लुक फेस्टिव सीजन के लिए काफी अच्छा है. आप इस तरह के स्टाइलिश लहंगा चोली को शिमरी मेकअप और खूबसूरत जूलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.
शिल्पा का स्टाइलिश लुक
यंग गर्ल्स त्योहारों के मौके पर हेवी ड्रेसेस पहनने के बजाए कुछ सिपंल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी का यह प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट और ब्रालेट सेट भी आपके लिए परफेक्ट है. आप इस लुक को स्मोकी आई मेकअप और ट्रेंडी ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट करेंगी तो यकीनन बेहद खूबसूरत लगेंगी.
(फोटो क्रेडिट- सभी फोटोज सेलेब्स के इंस्टा हैंडल से लिए गए हैं)