एक्ट्रेस श्रेया सरन की फिल्म दृश्यम 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मूवी में श्रेया सरन अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं. श्रेया अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ और ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर श्रेया की सिजलिंग तस्वीरें आपने कई दफा देखी होंगी. एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं ऐसी कि हर कोई अपना दिल ही हार जाए.
श्रेया सरन की इन्हीं अदाओं के एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स तक फैन रहे हैं. तभी तो श्रेया सरन के अफेयर्स की लिस्ट में आपको क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो से लेकर भल्लालदेव राणा दग्गुबाती तक का नाम शामिल मिलेगा. इस रिपोर्ट में जानते हैं ब्यूटीफुल श्रेया सरन के अफेयर्स के बारे में.
श्रेया सरन का नाम अमेरिकन एक्टर jesse metcalfe के साथ भी जुड़ा था. दोनों को नाइट क्लब और रेस्टोरेंट में स्पॉट किया जाता था. कहा जाता था अमेरिकन एक्टर श्रेया के प्यार में दीवाने थे. दोनों को एक दूसरे की कंपनी पसंद आती थी. लेकिन फिर अचानक उनके अलग होने की खबरें आने लगीं.
श्रेया का नाम 2013 में साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग भी जुड़ा था. दोनों को इवेंट्स में साथ देखा जाता था. श्रेया और सिद्धार्थ का ब्रेकअप क्यों और किस वजह से हुआ, इसकी कभी कोई जानकारी सामने नहीं आई. श्रेया और सिद्धार्थ ने कभी अपने अफेयर को कंफर्म नहीं किया था.
श्रेया का नाम वेस्ट इंडीज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो संग भी जुडा. दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल होती थीं. इसी के बाद अटकलें लगीं कि श्रेया और क्रिकेटर के बीच में कुछ तो खिचड़ी पक रही है. मीडिया में जैसे ही दोनों के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ा, श्रेया ने तुरंत कमेंट कर कहा था कि वो सिंगल हैं और क्रिकेटर को डेट नहीं कर रही हैं. दोनों लंच के लिए मिले थे.
श्रेया और राणा दग्गुबाती के अफेयर के काफी चर्चे रहे. उनका रिलेशन 5 साल तक चला था. रिपोर्ट्स हैं कि राणा दग्गुबाती की एक्ट्रेस बिपाशा बसु संग बढ़ती नजदीकियों की वजह से श्रेया का दिल टूटा. नतीजा ये निकला कि उनका और राणा का ब्रेकअप हो गया.
सभी लव अफेयर्स में दिल टूटने के बाद एक्ट्रेस के हमसफर बने टेनिस प्लेयर Andrei Koscheev. उनकी 2018 में शादी हुई थी. इस शादी से कपल का एक बच्चा भी है. श्रेया अपने पति संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. श्रेया और Andrei Koscheev की लवी डवी फोटोज आपको सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती भी होंगी.