scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मों में एंट्री के वक्त कैसी थीं दीपिका, एक्ट्रेस के पहले डायरेक्टर ने बताया

दीपिका पादुकोण
  • 1/8

दीपिका पादुकोण ड्रग्स चैट में नाम आने के बाद चर्चा में हैं. उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है. इस बीच, दीपिका पादुकोण को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. उनके साथ काम कर चुके लोग बयान दे रहे हैं. 

दीपिका पादुकोण
  • 2/8

दीपिका पादुकोण ने पहली बार 2006 में फिल्म में काम किया था. उन्होंने ऐश्वर्या नाम की एक कन्नड़ फिल्म की थी. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 3/8

इस फिल्म में उनके डायरेक्टर रहे शख्स से आजतक ने बात की. इंद्रजीत लंकेश (फिल्म मेकर और पत्रकार) ने कहा, 'मैं काफी शॉक में हूं, क्योंकि जब दीपिका मेरे साथ काम करती थीं तो मैं उन्हें दूसरे रूप में जानता था.'
 

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/8


उन्होंने कहा,'उस जमाने में वह छोटे मॉडलिंग असाइमेंट किया करती थीं. उनसे मुझे प्रकाश पादुकोण की बेटी के तौर पर मिलवाया गया था, क्योंकि मेरे पिता प्रकाश पादुकोण के बड़े प्रशंसक थे.'

दीपिका पादुकोण
  • 5/8

इंद्रजीत ने कहा,'प्रकाश पादुकोण बहुत ही अनुशासन वाले शख्स हैं और बहुत ही कल्चरल बैकग्राउंड से आते हैं. वे जिस गांव से आते हैं उस गांव का नाम है पादुकोण.'

दीपिका पादुकोण
  • 6/8

'मैंने जब पहली बार दीपिका को देखा तो उनमें भी पिता की तरह कुछ पाने की चाहत दिखी. खासकर बतौर एक्ट्रेस. उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वे बैडमिंटन प्लेयर बनें. हालांकि, बाद में दीपिका का फोकस शिफ्ट हो गया और वह एक्ट्रेस बनने की राह पर निकल पड़ीं. उनके पिता प्रकाश ने उन्हें इस काम में सपोर्ट भी किया जिसके कारण वे बड़ी एक्ट्रेस बन पाईं.'
 

दीपिका पादुकोण
  • 7/8


डायरेक्टर ने कहा- दीपिका में हमेशा लहरों के विपरीत चलने का दम था, कुछ साबित करने का दम. जब उन्होंने मेरी पहली फिल्म ऐश्वर्या में काम किया तो मैंने उनमें अनुशासन देखा, फोकस देखा, कुछ पाने की चाहत देखी, परिवार का नाम बड़ा करने का जज्बा भी देखा. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 8/8

उन्होंने कहा- यही कारण है कि इन खबरों से मैं शॉक्ड हूं. अगर ये खबरें सहीं हैं तो ये बहुत ही दुखद है.
 

Advertisement
Advertisement