scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्या आप ने कभी ड्रग्स लिया है? दीपिका से एनसीबी कर सकती है ऐसे सवाल

दीपिका पादुकोण
  • 1/8

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ड्रग्स कनेक्शन में नाम सामने आया है. एनसीबी 26 सितंबर को उनसे पूछताछ करेगी. दीपिका को समन भेजा जा चुका है. जब दीपिका शुक्रवार को NCB गेस्ट हाउस जाएंगी तो उनसे ड्रग्स से संबंधित सवाल किए जाएंगे.
 

दीपिका पादुकोण
  • 2/8

दीपिका के जवाब या तो उनसे खुद लिखवाए जाएंगे या फिर केस के जांच अधिकारी लिखेंगे. रिया मामले में पहले दिन की पूछताछ में रिया को कोरे कागज दिए गए थे और एक पैन, जिस पर रिया NCB के सवालों के जवाब खुद लिख रही थीं. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 3/8

बता दें कि पहले केवल दीपिका से पूछताछ की जाएगी. फिर करिश्मा के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.
 

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/8


NDPS 67 में अगर किसी संदिग्ध से कोई सवाल पूछा गया और उसके जवाब में वो चुप्पी साध जाए तो कानून में ये माना जाता है कि आप मानते हैं कि आप इस अपराध में शामिल हैं. या उस अपराध के बारे में जानकारी आप छुपा रहे हैं.
 

दीपिका पादुकोण
  • 5/8

दीपिका से किए जा सकते हैं ये सवाल
क्या आप ने कभी ड्रग्स लिया है? अगर हां तो किसने दिया? साल 2017 के ड्रग्स मांगते चैट आपके हैं? करिश्मा को आप कैसे जानती हैं?

दीपिका पादुकोण
  • 6/8

करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था? करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था? Coco रेस्टोरेंट वाली पार्टी में कौन कौन था? वहां किस किस जे ड्रग्स का इस्तेमाल किया था?

दीपिका पादुकोण
  • 7/8

मालूम हो कि दीपिका पादुकोण की जया साहा की मैनेजर करिश्मा संग व्हाट्सएप चैट वायरल हुई हैं. इस चैट में वो ड्रग्स की मांग करती नजर आ रही हैं.

दीपिका पादुकोण
  • 8/8

फोटोज- दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement