scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Dunki Drop 1: शाहरुख खान के साथ लंदन जाने को तैयार, जान की बाजी लगा की सरहद पार, कौन हैं ये चार?

शाहरुख खान
  • 1/9

'डंकी' का डंका बज चुका है. शाहरुख खान तैयार है 2023 को पूरी तरह से अपने नाम कर देने के लिए. पहले दो मासी फिल्मों 'पठान' और 'जवान' के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. वहीं अब एक्टर 'डंकी' से सपनों की उड़ान भरने वाले हैं. फिल्म का पहला टीजर यानी 'डंकी ड्रॉप 1' रिलीज किया गया, जो फैंस को खूब पसंद आया. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं. 

डंकी
  • 2/9

'डंकी' की कहानी उन लोगों की है जो लंदन जाकर बेहतर जिंदगी जीने का सपना देखते हैं. एक शाहरुख खान हैं और बाकी तीन उनके दोस्त- विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और एक उनका प्यार- तापसी पन्नू. शाहरुख के ये चारों खास लंदन जाना चाहते हैं, और अच्छी जिंदगी जीने की ख्वाहिश रखते हैं. शाहरुख यानी हार्डी इस जिम्मेदारी को अपने सिर लेते हैं, और तैयारी करते हैं लंदन जाने की. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये पांच कितनी दूर जा पाते हैं. वहीं, कैसे शाहरुख इन्हें वापस अपने देश का रास्ता दिखाते हैं. लेकिन एक बात तो तय है कि ये फिल्म ह्यूमर तो परोसेगी, लेकिन उतना ही इमोशनल भी कर के जाएगी. 

विक्की कौशल
  • 3/9

राजकुमार हिरानी की बनाई 'डंकी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो दिखाती है कि कैसे गैर-कानूनी तरीके से लोगों को अंतर्राष्ट्रीय सरहद पार कराई जाती है. इस फ्लाइट का असल नाम डॉन्की फ्लाइट है. इस तकनीक के जरिए भारत से युनाइटेड किंगडम, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में लोगों को ले जाया जाता है. डंकी दिखाती है कि कैसे लोग वहां बेहतर जिंदगी की तलाश में जाते हैं, और वापस आने की जुगत में फंसे रह जाते हैं. शाहरुख खान के साथ बाकी चार दोस्त भी बस विदेश जाना चाहते हैं, जिनमें से एक है विक्की कौशल यानी सुखी. 

Advertisement
विक्की कौशल
  • 4/9

सुखी यानी विक्की कौशल, बॉलीवुड में आज की जनरेशन के बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं. कभी उन्होंने शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए घंटो इंतजार किया था. लेकिन आज उनके साथ फिल्म कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, विक्की फिल्म में शाहरुख के छोटे भाई का रोल अदा कर रहे हैं. करियर की बात करें तो, विक्की ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन एक्टिंग की शुरुआत उन्होंने 2012 में आई फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' में छोटा सा किरदार निभाकर की. इसके बाद आई फिल्म 'मसान' ने विक्की की किस्मत चमका दी. जल्द ही एक्टर को फिल्म 'सैम बहादुर' में भी देखा जाने वाला है.

तापसी पन्नू
  • 5/9

मनु यानी तापसी पन्नू, जो हार्डी की चाहत हैं. पंजाब की सिंपल-सी दिखने वाली, सूट-सलवार पहनने वाली, लेकिन बड़ी चाहतों वाली मनु भी लंदन जाना चाहती हैं, एक अच्छी जिंदगी जीना चाहती हैं. हार्डी यानी शाहरुख खान उनकी मदद भी करना चाहते हैं. टीजर में शाहरुख एजेंट से बात करते हुए कहते हैं कि उन चार में एक लड़की भी है. हमारे जब बच्चे होंगे ना तो उनका नाम हम आपके नाम पर रखेंगे. हालांकि साउथ इंडियन नाम की वजह से वो उसे याद नहीं कर पाते हैं. तो कहते हैं कि आप लिख कर दे दीजिए. ये पहली बार है जब तापसी, शाहरुख के साथ फिल्म कर रही हैं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं.

तापसी पन्नू
  • 6/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. बिना किसी गॉडफादर के वे फिल्मी दुनिया में छाई हुई हैं. तापसी ने कई हिट फिल्में दी हैं. तापसी पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करती थीं, उन्होंने फॉन्टस्वैप नाम की एप तक डेवलप की है. लेकिन फिर मॉडलिंग की और साउथ फिल्मों का रुख किया. बॉालीवुड में पैर जमाने के लिए तापसी को काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. उन्होंने ‘चश्मे बद्दूर’, ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘हसीना दिलरुबा’, ‘रश्मि रॉकेट’, ‘गेम ओवर’ और ‘शाबाश मिठू’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों से इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया है.

विक्रम कोचर
  • 7/9

शाहरुख खान के खास दोस्तों में एक बुग्गू लखनपाल यानी विक्रम कोचर भी हैं. जो दादी के सिर पर हाथ रख, लंदन के बारे में ना सोचने की कसम तो खा लेते हैं, लेकिन मन को शांत नहीं कर पाते. अर्थी उठाते हुए भी लंदन के ही सपने देखते हैं. विक्रम एक ऐसे एक्टर हैं, जो साइड रोल में ही अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं. आपने उन्हें जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली', और वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दोस्त बने देखा होगा. इसके अलावा विक्रम 'मनमर्जियां', 'थैंक गॉड', 'केसरी' जैसी दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

अनिल ग्रोवर
  • 8/9

इन सब के अलावा एक दोस्त है बल्ली. बल्ली का किरदार निभाने वाले अनिल ग्रोवर डंकी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अनिल, डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के छोटे भाई हैं. अनिल ग्रोवर ने इससे पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ही काम किया है. उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे', 'अनजन भारती', ;रमता जोगी' पर काम किया है. देखना होगा कि शाहरुख की 'जवान' से जैसे सुनील ग्रोवर को एक अलग पहचान मिली है, वैसे ही क्या 'डंकी' अनिल की नैया पार लगा सकती है? 

डंकी
  • 9/9

जल्दी ही 'डंकी' का टीजर 2 यानी ड्रॉप 2 भी रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'डंकी' का क्लैश साउथ के पॉपुलर स्टार प्रभास की 'सालार' से हो सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख की बाकी दो फिल्मों की तरह क्या 'डंकी' भी दर्शकों का दिल जीतकर हिट साबित हो पाती है. 

 

(फोटो क्रडिट: यूट्यूब ग्रैब/इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement