दुनियाभर में आज अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. इस ग्रह पर रहने वाले सभी लोग आज के दिन को खास मानते हैं. यूं तो सभी को हर दिन धरती की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन आज का दिन लोगों को याद दिलाता है कि अगर हमने पर्यावरण और धरती को गंभीरता से नहीं लिया तो एक दिन ये सबकुछ जो आज हमारे पास है, हमसे छिन जाएगा. कोरोना वायरस महामारी हम सभी के लिए एक बड़ा झटका बनकर आई है और हम के लिए एक रियलिटी चेक की तरह बनी हुई है कि प्रकृति से खिलवाड़ आपको मुश्किल में डाल सकता है.
ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स सालों से प्रकृति को बचाने और जागरूकता फैलाने का काम सालों से कर रहे हैं. इन स्टार्स ने अपने अलग-अलग तरीकों से प्रकृति की रखा के लिए कदम उठाए हैं. आपको आज हम बता रहे हैं इनके बारे में.
दीया मिर्जा लम्बे समय से पर्यावरण और प्रकृति को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं. वह UN Environment Goodwill Ambassador हैं और प्रकृति को लेकर उठने वाले इश्यूज पर काम करती हैं. साथ ही फैंस को पानी बचाने, नेचर से छेड़छाड़ ना करने और धरती के साथ अच्छा व्यवहार करने का सन्देश देती रहती हैं.
मिलिंद सोमन अपने फैंस के साथ-साथ देशभर के लोगों को हेल्दी जीवन जीने का सन्देश देते आए हैं. मिलिंद को प्रकृति से प्यार है और इस बात को वह कई बार बता चुके हैं. साथ ही वह प्रकृति को बचाने की मुहिम से भी जुड़े हुए हैं और कई बार इसके लिए मैराथन में भी दौड़ चुके हैं.
क्या आपको पता है कि इस देश का दूसरा ग्रीन होम गुल पनाग का है? जी हां, गुल पनाग का पुणे स्थित घर इको फ्रेंडली तरीके से बनाया गया है. साथ ही वह सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से घर को चलाती हैं. इतना ही नहीं गुल प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल भी करती हैं. उन्होंने The Col. Shamsher Singh Foundation की शुरुआत की थी, जो वेस्ट डिस्पोजल और सैनिटेशन पर फोकस करता है.
जैकी श्रॉफ अपने साथ हमेशा एक पौधा लेकर चलते हैं. वह इस बात को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं कि इंसान को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए, क्योंकि यह धरती ही हमें सबकुछ देती हैं. इसे पेड़ देकर हम अपने भविष्य को बेहतर बना रहे हैं. जैकी ने पेड़ लगाओ भिड़ु के नाम से कैंपेन भी शुरू किया हुआ है, जिसमें लोग पेड़ लगाते हुए अपनी फोटोज को भेजते हैं.
भूमि पेडनेकर ने क्लाइमेट की रक्षा करने के लिए कदम उठाते हुए एक कैंपेन की शुरुआत की थी. इस कैंपेन का नाम क्लाइमेट वॉरियर, जिसके जरिए भूमि धरती कचरे के मैनेजमेंट पर ध्यान देती हैं और जलवायु और पर्यावरण में होने वाले परिवर्तन को लेकर जागरुकता फैलाती है.
अनुष्का शर्मा भी प्रकृति को लेकर अपने काम के लिए जानी जाती रही हैं. उन्होंने अपनी शादी पर लोगों को इको फ्रेंडली कार्ड भेजे थे. इसके अलावा साल 2020 में अनुष्का और उनके भाई कर्नेश ने अपने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz के तले बनने वाली फिल्मों के सेट्स पर वेस्ट सेग्रीगेशन की प्रक्रिया को शुरू किया है. अनुष्का भारत की पहली प्रोड्यूसर हैं जो ऐसा कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा भी हमेशा से प्रकृति को बचाने का सन्देश लोगों को देती आई है. प्रियंका ने अपने हेयरकेयर ब्रांड Anomaly की शुरुआत कुछ समय पहले ही की थी. इस हेयर प्रोडक्ट की बोतलों को कचरे में फेंके प्लास्टिक को री-साइकिल करके बनाया जा रहा है. साथ ही यह नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स हैं, जिनसे पर्यावरण को नुकसान ना हो.