scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव में एली अवराम-दिशा पाटनी का हॉलीडे, शेयर की बिकिनी फोटोज

एली अवराम
  • 1/7

कोरोना वायरस की वजह से लगा लॉकडाउन देशभर में जब से हटा है स्टार्स घर से बाहर निकलकर काम पर तो जा ही रहे हैं, साथ ही छुट्टियां भी मना रहे हैं. ज्यादातर स्टार्स मालदीव्स में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली अवराम भी मालदीव में छुट्टियों के मजे ले रही हैं. 
 

एली अवराम
  • 2/7

एली अपने वेकेशन की खूब सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. मिक्की वायरस फिल्म में नजर आ चुकी एली ने टेबल टेनिस खेलते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में बिकिनी में पहने एली टेबल टेनिस खेल रही हैं. 
 

एली अवराम
  • 3/7

फोटोज शेयर करते हुए एली ने लिखा, 'पिंग पिंग पोंग. स्कूल के दिनों में अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ मैं 100 पॉइंट्स बनाने तक खेलती थी. उसके गेराज में एक टेबल था. हम जब तक 100 पॉइंट्स नहीं बना लेते थे, रुकते नहीं थे.'
 

Advertisement
एली अवराम
  • 4/7

इसके अलावा एली ने वीडियोज और अन्य फोटो भी शेयर किये हैं. फोटोज में वह समंदर किनारे मोनोकिनी में बैठी हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ दौड़भाग वाली जिंदगी में रूककर सांस लेने का मैसेज दिया है. इस फोटो को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
 

दिशा पाटनी
  • 5/7

एली के अलावा इन दिनों दिशा पाटनी भी बीच पर समय बिता रही हैं. दिशा भी मालदीव्स में हैं. उन्होंने हाल ही में ब्लू कलर की बेहद क्यूट बिकिनी पहनी हुई हैं. इस फोटो में दिशा की अदाएं फैन्स का दिल जीत रही हैं.
 

दिशा पाटनी
  • 6/7

इससे पहले दिशा ने रेड बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की थीं. उन्हें बीच पर घूमते हुए देखा गया था. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. 
 

एली अवराम
  • 7/7

बता दें कि एली अवराम और दिशा पाटनी को फिल्म मलंग में पिछली बार देखा गया था. इस फिल्म को डायरेक्टर मोहित सूरी ने बनाया था. मलंग एक रिवेंज ड्रामा फिल्म थी, जिसमें अली और दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर  ने काम किया था. 
 

Advertisement
Advertisement