scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एली अवराम ने मोनोकनी में शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

एली अवराम
  • 1/8

एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों आमिर खान संग अपने नए डांस नंबर को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. इस बीच एली ने मोनोकनी में अपनी एक ग्लैमरस फोटो साझा की है. एली की इस फोटो ने सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी है. एली अवराम की यह तस्वीर काफी वायरल है और अब तक इसे लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

एली अवराम
  • 2/8

एली ने समंदर किनारे से मोनोकनी में अपनी फोटो शेयर की है. समंदर किनारे से पोज देते हुए एली का हैप्पी मूड देखा जा सकता है. उन्होंने इस स्टन‍िंग फोटो को साझा करते हुए लिखा- 'पकड़ सको तो पकड़ लो...हीही...'. 

एली अवराम
  • 3/8

एली द्वारा साझा की गई ये फोटो किसी फोटोशूट की है. इसमें एली ऑफ-व्हाइट मोनोकनी में नजर आ रही हैं. उनके पीछे नीला समंदर और खुशगवार मौसम पूरे व्यू को कमाल का लुक दे रहा है. 

Advertisement
एली अवराम
  • 4/8

बता दें एली की यह फोटो मैगजीन के कवर फोटोशूट का हिस्सा है. एली ने इंस्टाग्राम पर मालदीव्स में हुए इस फोटोशूट की और भी शानदार तस्वीरें साझा की है. 

एली अवराम
  • 5/8

एली ने स्नेक प्रिंटेड मोनोकनी में अपना अलग अंदाज पेश किया है. वे इन तस्वीरों में सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. एली अवराम सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे अक्सर अपनी फोटोज और डेली शेयर करती रहती हैं. 

एली अवराम
  • 6/8

पिछले दिनों एली और आमिर खान के डांस का एक वीड‍ियो लीक हुआ था. उनका ये डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुआ था. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

एली अवराम-आमिर खान
  • 7/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डांस नंबर आमिर खान के दोस्त अमीन हाजी की फिल्म कोई जाने ना के लिए है. इसमें आमिर स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे. 
 

एली अवराम
  • 8/8

एली को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. मलंग में एली का लुक काफी चर्चा में था. 

PHOTOS: @elliavrram_official & @auchie_photos.mv
 

Advertisement
Advertisement