scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इमरान हाशमी संग सलमान खान की दोस्ती के चर्चे, इंडस्ट्री के इन एक्टर्स के साथ है 'भाई' का याराना

सलमान खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इंडस्ट्री का सबसे दिलदार एक्टर कहा जाता है. उन्हें यारों का यार कहा जाता है. एक्टर ने अपने करियर में जिससे दोस्ती निभाई है दिल खोल कर निभाई है और जिससे दुश्मनी भी की है तो जमकर की है. भाई का उसूल दोस्ती में पक्का रहता है. सलमान खान इंडस्ट्री में सभी की मदद करते आए हैं. ऐसे में बहुत सारे एक्टर्स ऐसे रहे हैं जिनके साथ उनकी बॉन्डिंग शानदार रही है.

सलमान खान
  • 2/9

एक समय राज कपूर और देव आनंद को बॉलीवुड में गॉडफॉदर कहा जाता था. इन दोनों एक्टर्स ने कई सारे लोगों को इंडस्ट्री में काम दिया और भरोसा जताया. ऐसा ही सलमान खान के साथ आज के दौर में देखने को मिलता है. उनकी बस एक रिफ्रेंस की देरी होती है कि स्टार्स का करियर बन जाता है या यूं कहें कि उन्हें उनकी प्रतिभा के हिसाब से उचित प्लेटफॉर्म मिल जाता है. इंडस्ट्री में ऐसा माना जाता है कि सलमान खान का करीबी होना सौभाग्य की बात है. बता रहे हैं इंडस्ट्री के उन कुछ एक्टर्स के बारे में जो सलमान खान के करीबी रहे हैं और सल्लू भाई संग उनका याराना जगजाहिर है.

इमरान संग सलमान
  • 3/9

इमरान हाशमी- सलमान खान इन दिनों फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में इमरान एक निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. ऐसी खबरें हाल में सामने आईं कि इमरान संग सलमान का याराना सेट में शूटिंग के दौरान काफी बढ़ गया है. दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. वैसे दोनों के बीच एक सिमिलैरिटी भी तो है. दोनों को ही इंडस्ट्री का बैड बॉय कहा जाता रहा है. 

Advertisement
सलमान संग कटरीना
  • 4/9

कटरीना कैफ- बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को इंडस्ट्री में लाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वे सलमान खान ही हैं. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि कटरीना ने अपने क्राफ्ट पर काफी काम किया है और आज वे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. 
 

जैकलीन संग सलमान
  • 5/9

जैकलीन फर्नांडिस- हाल-फिलहाल में जैकलीन फर्नांडिस सलमान खान की सबसे करीबी एक्ट्रेस में से एक हैं. पूरे लॉकडाउन फेज में जैकलीन ने सलमान का साथ दिया और वे उनके साथ फार्म हाउस में रहीं. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
 

शाहरुख संग सलमान
  • 6/9

शाहरुख खान- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान संग तो सलमान का याराना बहुत पुराना है. 90 के दशक से दोनों एक-दूसरे के पक्के यार रहे हैं. हालांकि बीच में कुछ सालों के लिए दोनों के बीच अनबन की खबरों ने भी तूल पकड़ा था मगर बाद में दोनों सुपरस्टार्स ने आपस में सुलह कर ली और दोनों फिर से एक-दूसरे के पक्के वाले दोस्त बन गए. 

आमिर संग सलमान
  • 7/9

आमिर खान- शाहरुख खान के जैसे ही आमिर संग भी सलमान खान की बॉन्डिंग काफी शानदार रही है. आमिर खान और सलमान खान को फिल्मों में साथ काम करते हुए भी देखा गया है. पर्सनल फ्रंट पर दोनों की बॉन्डिंग काफी शानदार है और कई सारे पब्लिक इवेंट में भी दोनों साथ में नजर आए हैं. 
 

सलमान संग संजय
  • 8/9

संजय दत्त- संजू बाबा और सलमान खान की जबरदस्त फ्रेंडशिप को भला कौन भूल सकता है. सलमान खान संग संजय दत्त ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा दोनों ही इंडस्ट्री के बेस्ट बडी रहे हैं. बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान और संजय ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है मगर ये खबर महज अफवाह साबित हुई और इसपर दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया. दोनों का याराना अभी भी जारी है और सलमान के मन में संजय दत्त के लिए बहुत रिस्पेक्ट है. 
 

संगीता संग सलमान
  • 9/9

संगीता बिजलानी- संगीता बिजलानी ने काफी समय तक सलमान खान को डेट किया था. मगर इसके बाद उन्होंने मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में संगीता ने सलमान खान संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातें की थीं. उन्होंने कहा था कि कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनपर बदलते वक्त का कोई असर नहीं पड़ता.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement