बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों की बेटी ईशा देओल का आज जन्मदिन है. ईशा स्टारकिड होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं. मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र जैसी सफलता ईशा के हाथ नहीं लगी.
ईशा देओल अब कम ही फिल्मों में नजर आती हैं. 2018 में ईशा ने शॉर्ट फिल्म केकवॉक से कमबैक किया था. इस फिल्म को करने के बाद से अब फिर से ईशा पिछले दो सालों से फिल्मी पर्दे से गायब हैं.
ईशा ने हिंदी ही नहीं कन्नड़ और तेलुगू मूवीज में भी काम किया है. 2015 में वे रोडीज X2 में गैंग लीडर बनकर आई थीं. इसके बाद से वे टीवी पर नहीं दिखी हैं. ईशा ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
ईशा देओल ने साल 2012 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड भरत तखतानी से शादी की थी. 2017 में ईशा ने बेटी को जन्म दिया था. वहीं 2019 में वे फिर से मां बनीं. इस बार भी ईशा ने बेटी को जन्म दिया. ईशा अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं.
ईशा का जन्म 2 नवंबर 1981 को मुंबई में हुआ था. ईशा की छोटी बहन का नाम आहाना है. ईशा एक्टर सनी और बॉबी देओल की सौतेली बहन हैं. स्कूल के दिनों में ईशा फुटबॉल को लेकर काफी पैशनेट थीं. वे अपने स्कूल की फुटबॉल टीम की कैप्टन थीं.
ईशा ने अपने स्कूल को हैंडबॉल में स्टेट लेवल पर रिप्रेजेंट किया है. ईशा इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के लिए सेलेक्ट भी हुई थीं. लेकिन जब करियर की बात आई तो ईशा ने एक्टिंग को चुना. ईशा की पहली फिल्म थी- कोई मेरे दिल से पूछे.
ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. ईशा की एक्टिंग को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. ईशा की दूसरी फिल्म ना तुम जानो ना हम थी. कुल मिलाकर कहें तो ईशा ने अपने करियर में कोई भी बड़ी हिट नहीं दी. उनकी ज्यादातर मूवीज फ्लॉप या एवरेज रही हैं.