बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने भले ही फिल्मों से दूरी बनाई हों, लेकिन वह अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से फैन्स के दिलों को जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
अपनी बिकिनी और बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखने वाली ईशा गुप्ता ने अब एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक्स से फैन्स को अपना दीवाना बना लिया है.
ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट थाई हाई स्लिट श्रग कैरी किया हुआ है.
बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है और हाथ में ब्लू क्लच बैग लिया है. मैचिंग चप्पल्स कैरी की हुई हैं. हैवी मेकअप और रेड कलर लिपस्टिक से ईशा गुप्ता ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स को भी ईशा गुप्ता का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "फ्लावर नहीं, फायर हो आप." कई फैन्स ने तो लाल रंग ही हार्ट इमोजी बनाई हुई है.
कई ने फायर इमोजी बनाई है. कई लोगों ने ईशा गुप्ता के इस लुक को 'हॉट' बताया है. ईशा गुप्ता की इन फोटोज पर अबतक एक लाख 40 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
देखा जाए तो समय-समय पर ईशा गुप्ता अपनी ऐसी अदाओं से लोगों को रूबरू करवाती रहती हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ईशा जल्द ही 'देसी मैजिक' फिल्म में दिखाई देने वाली हैं.