बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है. और अब वे अपनी पर्सनल लाइफ का एक नया चैप्टर खोलने जा रही हैं.
एवलिन शर्मा ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की थी कि वे प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस इसके बाद से बेबी बंप में अपनी फोटोज शेयर करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे गार्डन में एक विशाल पेड़ पर टेक लगाए पोज देती नजर आ रही हैं.
एवलिन इस दौरान ब्लू जीन्स और व्हाइट प्रिंटेड लॉन्ग टीशर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- अब पोज करने का समय नहीं है. अब ऐसा महसूस हो रहा है कि पेट में किक्स पड़नी शुरू हो गई है.
बता दें कि दो हफ्ते पहले ही एवलिन ने अपना जन्मदिन मनाया था. इस दौरान उन्होंने केक काटते हुए कई सारी फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने खुद ये केक बनाया था जिसे पूरा प्रिपेयर होने में 6 घंटे लगे थे.
एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से रूबरू करा रही हैं साथ ही ये भी बता रही हैं कि उन्हें कैसा अनुभव हो रहा है. वे काफी खुश हैं और नन्हे महमान के आने की खुशी में हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा से साल 2021 में डॉक्टर Tushaan Bhindi से शादी रचाई है. ये उनकी पहली संतान होगी. एवलिन अपने हसबेंड संग ढेर सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं.