scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं Evelyn Sharma, फैन्स बोले- Uff... Gorgeous

एवलिन शर्मा
  • 1/9

एक्ट्रेस एवलिन शर्मा कुछ सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. मां बनने के बाद से तो एवलिन पूरी तरह मॉम ड्यूटी निभाने में लगी हैं. काम से उन्होंने ब्रेक ले लिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर एवलिन काफी एक्टिव रहती हैं. 

एवलिन शर्मा
  • 2/9

बेटी संग एक्ट्रेस कई फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपनी कई नो मेकअप लुक में फोटोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में एवलिन ने पिंक ड्रेस में कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "अंदाजा लगाइए, मैं आखिर क्या सोच रही हूं." 

एवलिन शर्मा
  • 3/9

इन फोटोज में एवलिन ने काफी ट्रेंडी लुक रखा है. इसके साथ ही एक फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का चिकन हाथ में लिया हुआ है. कैमरे की ओर न देखते हुए एवलिन फोटो क्लिक करा सकती हैं. 

Advertisement
एवलिन शर्मा
  • 4/9

एवलिन शर्मा ने नवंबर 2021 में बेबी गर्ल को जन्म दिया. इन्होंने अपनी बेटी का नाम अवा रखा है. हालांकि, एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अवा को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटोज पोस्ट की थीं, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं.

एवलिन शर्मा
  • 5/9

एवलिन का कहना था कि यह एक नैचुरल प्रोसेस है, किसी को इससे शर्माना नहीं चाहिए. ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एवलिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसी इमेजेज मजबूती दर्शाती हैं. 

एवलिन शर्मा
  • 6/9

"मैंने इसमें खूबसूरती को देखा. ब्रेस्टफीडिंग सबसे नैचुरल और बच्चे को हेल्दी रखने का तरीका है, इसलिए महिलाएं बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हैं. ऐसे में हमें इसमें क्या शर्म करनी चाहिए? ब्रेस्टफीडिंग काफी मुश्किल तरीका है."

एवलिन शर्मा
  • 7/9

"इतना मुश्किल की आप सोच भी नहीं सकते. जब आप नई-नई मां बनते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा मानसिक और शारीरिक रूप से थकावट भरा एक्स्पीरियंस होता है, खासकर क्लस्टर फीड करना."

एवलिन शर्मा
  • 8/9

"मैंने अपनी स्टोरी इसलिए शेयर की, जिससे उन नई मांओं को पता चले कि वह इस दुनिया में अकेली नहीं. मैं भी उनके साथ खड़ी हूं."

एवलिन शर्मा
  • 9/9

(फोटोज- evelyn_sharma, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement