scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रातोरात Viral हुए, मिली शोहरत, खूब कमाया पैसा, फिर अचानक गायब हुए ये सितारे

रानू मंडल
  • 1/8

इंटरनेट ने रातोरात कईयों को स्टार बनाया है. कई आज भी हिट हैं तो कोई लाइमलाइट से दूर. किसी को शोहरत मिली, तो कोई फेम संभाल नहीं पाया. जानते हैं सोशल मीडिया के उन सेंसेशनल स्टार्स के बारे में, जो एक वक्त हिट थे, पर आज उनकी कोई चर्चा नहीं होती. और जिनकी चर्चा हो रही है, वे आज कहां हैं.
 

रानू मंडल
  • 2/8

रानू मंडल
2019 में रानू मंडल का रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए वीडियो क्या वायरल हुआ. वे स्टार बन गईं. हिमेश रेशमिया ने गाने का मौका दिया. रानू कई शोज में दिखीं. पर आज लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. रानू स्टारडम संभाल नहीं पाईं.सरानू मंडल पर अब मीम्स बनते हैं. आए दिन वे ट्रोल होती हैं. रानू को अब कोई सीरियसली नहीं लेता.

सहदेव दिर्दो
  • 3/8

सहदेव दिर्दो
बसपन का प्यार गाकर फेमस हुआ ये लिटिल स्टार रातोरात वायरल हुआ. बादशाह ने सहदेव को अपने साथ गाने का मौका दिया. वायरल बॉय सहदेव बसपन का प्यार गाने के बाद खास कमाल नहीं कर पाए. वे इंस्टा पर रील वीडियो डालते रहते हैं. पर ज्यादा नोटिस में नहीं आते.
 

Advertisement
संजीव श्रीवास्तव (डब्बू अंकल)
  • 4/8

संजीव श्रीवास्तव (डब्बू अंकल)
गोविंदा के गाने पर थिरकने वाले डब्बू अंकल तो याद ही होंगे. बात हो रही है संजीव श्रीवास्तव की. गोविंदा के गाने आपके आ जाने से... पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर वे स्टार बने. उनका डांसिंग वीडियो खूब वायरल हुआ. कई रियलिटी शोज में वे गेस्ट बनकर आए. पर आज डांसिंग अंकल लाइमलाइट से दूर हैं. 

प्रिया प्रकाश वारियर
  • 5/8

प्रिया प्रकाश वारियर
2019 में आंख मारकर अचानक वायरल हुई प्रिया प्रकाश वारियर के एक वक्त चर्चे थे. उनकी मुस्कान और विंक की दुनिया दीवानी थी. फिल्म ओरु उदार लव के गाने में 10 सेकंड की क्लिप ने प्रिया को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था. वायरल होने पर प्रिया को कई सारे फिल्मी प्रोजेक्ट्स मिले. पर वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं. वे साउथ मूवीज में नजर आती हैं. पर खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं.
 

भुबन बड्याकर
  • 6/8

भुबन बड्याकर 
पश्चिम बंगाल की सड़कों पर मूंगफली बेचने वाले भुबन कच्चा बादाम गाना गाकर फेमस हुए. मूंगफली बेचते हुए गाया उनका ये गाना इस कदर हिट हुआ कि इसे ऑफिशियली रिकॉर्ड किया गया. रातोरात भुबन स्टार बने. उन्हें खूब शोहरत मिली. आज आलम ये है कि भुबन अपना ही गाना नहीं गा पा रहे. वे कॉपीराइट के चक्कर में फंस गए हैं. फिलहाल उनके पास काम नहीं है. उनकी कमाई नहीं हो पा रही. अपनी आपबीती बताते हुए वे रो भी पड़ते हैं.

अंजलि अरोड़ा
  • 7/8

अंजलि अरोड़ा
टिकटॉक पर अपने डांस का धमाल दिखाकर स्टार बनीं अजंलि अरोड़ा बेहद हिट हैं. अंजलि ने कच्चा बादाम गाने पर डांस किया था, जिसके बाद वे रातोंरात स्टार बनीं. उनकी ये पॉपुलैरिटी कायम है. वे कंगना रनौत के शो लॉकअप में दिखी थीं. शो भले नहीं जीत पाई हो, पर लोगों के दिल उन्होंने जरूर जीते.

आयशा
  • 8/8

पाकिस्तानी गर्ल आयशा
सुपर डुपर हिट गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा... पर डांस कर पाकिस्तान की एक आम लड़की स्टार बन गईं. दोस्त की शादी में किया ये डांस पाकिस्तानी गर्ल आयशा को स्टार बना गया. आयशा को इस गाने ने पहचान दिलाई. उनके हुक स्टेप पर बड़े बड़े सेलेब्स ने डांस किया. मेरा दिल ये पुकारे आजा... के बाद भी आयशा ने कई रील वीडियो बनाकर डांस किया. पर उन्हें लोगों को वो प्यार नहीं मिला.

Advertisement
Advertisement