कोरोना की वजह से पूरी देश के आर्थिक हालात को गहरा धक्का लगा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इसके प्रकोप से अछूती नहीं रही है. शूटिंग के साथ ही कई आर्टिस्ट्स के कॉन्सर्ट्स, लाइव शो, परफॉर्मेंस पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में आर्टिस्ट्स अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं. एंटरटेनमेंट की वजह से अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट्स भी पिछले दो सालों से बेरोजगार हैं. एक समय में लगातार प्रॉजेक्ट्स में व्यस्त रहने वाले ये मिमिक्री आर्टिस्ट्स अब अपने अगले पहर के खाने की चिंता में रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ इन मिमिक्री आर्टिस्ट की आर्थिक मदद के लिए सामने आए. उन्होंने कईयों की मदद भी की है. आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ आर्टिस्ट्स का हाल.
एक दिन में 1 लाख कमाता था, अब दो साल से बेरोजगार हूं - अमन
ऋतिक रोशन के हमशक्ल अमन एक लंबे अरसे से ऋतिक की मिमिकरी कर रहे हैं. अमन की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक वक्त लाखों की कमाई करने वाले अमन अब पाई-पाई को मोहताज हैं. अपनी बेबसी जाहिर करते हुए अमन कहते हैं, ' पिछले दो साल से बेरोजगार बैठा हूं. एक वक्त था, जब एक दिन में एक लाख रुपये तक या उससे ज्यादा की कमाई करता था. आज से दस साल पहले हमारी बहुत डिमांड हुआ करती थी. काम इतने होते थे कि कई बार काम को न बोलना पड़ता था. इस फील्ड ने मुझे बहुत पैसा और शोहरत दिया है, लेकिन पिछले दो साल से कुछ भी नहीं मिला है.
''चारो तरफ काम बंद है. मदद के नाम पर पिछले साल सलमान खान की ओर से चार हजार रुपये आए थे. इस साल वो भी नहीं मिला है. पत्नी के पैसे से घर का गुजर-बसर हो रहा था, लेकिन कोरोना में उसकी नौकरी भी चली गई. पूरी बचत खत्म हो चुकी है और अवसाद की वजह से दो दिन पहले ही बीवी का मिसकैरेज हो गया. अब तो कुछ भी रास्ता नहीं दिखता, कहां जाऊं क्या नौकरी करूं क्योंकि एंटरटेनमेंट के अलावा कुछ और आता भी तो नहीं.''
एक साल पहले अनिल कपूर ने मांगा था अकाउंट नंबर लेकिन अबतक नहीं आए पैसे- आरिफ
अनिल कपूर के हमशक्ल आरिफ खान ऑल इंडिया लुक अलाइक असोसिएशन (आईला) के प्रेसिडेंट भी हैं. आरिफ बताते हैं, 'हमारे एसोसिएशन के अंतगर्त पूरे देशभर से 400 आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं. हमारे यहां आपको मोदी, अरविंद केजरीवाल, महात्मा गांधी की तरह दिखने वाले आर्टिस्ट मिल जाएंगे. देखिए एसोसिएशन में ऐसे कई सदस्य भी हैं, जो महज शौकिया तौर पर काम करते हैं और यह उनकी ऊपरी आमदनी है. वहीं कुछ हम जैसे लोग हैं, जिनकी पूरी रोजी-रोटी इसी पर निर्भर हैं. प्रेसिडेंट होने के नाते मेरी कोशिश है कि मैं उनकी मदद करूं, जो इस वक्त भुखमरी की मार झेल रहे हैं.
''बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस साल केवल इंडस्ट्री से जैकी श्रॉफ ने हमें मदद की है. पिछले साल सलमान और बिग बी ने राशन दिलवाया था. मुझे मेंबर्स के बेबसी भरे मैसेज व कॉल्स आते हैं. कईयों की कोविड और पैसे की आभाव में जान गई हैं. हाल ही में हमने हिमेश रेशमिया और जैकी श्रॉफ के लुक-अलाइक को खो दिया है. जैकी दादा ने अपने हमशक्ल के परिवार की मदद का जिम्मा उठाया है और उनकी विधवा की आर्थिक मदद भी की है. मैं खुद लाचार हूं कि मैं किसी की मदद नहीं कर पा रहा. मेरे सिर पर लगभग चार लाख का कर्ज है. अपने घर और ऑफिस का किराया मैंने पिछले एक साल से नहीं दिया है. पिछली बार जब हमारी मदद की बात उठी थी, तो मुझे किसी रिपोर्टर का कॉल आया कि अनिल कपूर मेरा बैंक डिटेल मांग रहे हैं ताकि मदद कर सकें. ''
''मैंने उन्हें सारा डिटेल भिजवाया लेकिन आज एक साल होने को है, उनकी ओर से कोई मदद नहीं मिली है. वहीं कुछ बड़े स्टार्स ने हमें वादा किया था कि वे हमारे लिए कुछ करेंगे लेकिन वहां से भी कोई रिस्पॉन्स नहीं है. अब ऐसे में सब कुछ ऊपर वाले के हवाले छोड़ दिया है. अब वो ही कुछ चमत्कार कर सकते हैं.''
दो-दो शिफ्ट में काम करता था, अब दो महीने से काम के लाले पड़े - किशोर भानुशाली
किशोर भानुशाली लुकअलाइक असोसिएशन के बेहद ही सीनियर कलाकारों में से एक हैं. किशोर लगभग 40 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. देव आनंद की तरह दिखने वाले किशोर बताते हैं, ' पिछले दो महीनों से मैं काम की तलाश में हूं. भाबीजी घर पर है शो के बंद होने की वजह से मेरी आमदनी रुक गई है. परिवार की जिम्मेदारी सिर पर है.