हाल ही में सारा अली खान अपनी मां अमृता संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं. मां-बेटी ने पहली बार हेयर ब्रांड ऐड के जरिए साथ डेब्यू किया है. इस मां बेटी की जोड़ी को स्क्रीन पर देख फैंस भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्हें क्यूटेस्ट मां और बेटी का टैग दे दिया. वहीं कुछ फैंस ने इन दोनों को साथ फिल्म में देखने की इच्छा जताई. इंडस्ट्री की ऐसी फैमिली जोड़ियां हैं, जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर फैंस पहली बार देखने के लिए बेताब हैं. आईए मिलाते हैं ऐसी ही जोड़ियों से...
अर्जुन-जाह्ववी कपूर
श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन और जाह्नवी की बॉन्डिंग काफी गहरी हुई है. कुछ समय में अर्जुन जाह्नवी को लेकर प्रोटेक्टिव भाई के रूप में नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर भी अर्जुन ने जाह्नवी को ट्रोलर्स से भी खूब बचाया है. अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार लुटाते इन भाई बहन को कई बार फैंस सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
करिश्मा-करीना कपूर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो सक्सेसफुल सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने आजतक कोई फिल्म साथ नहीं की है. एक लंबे समय से फैंस इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने की आस में हैं लेकिन अभी तक उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया है. बीते साल ही करिश्मा और करीना एक ऐड की शूटिंग कर रही थी. करिश्मा ने शूटिंग की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. इस पोस्ट में करिश्मा ने बहन के साथ काम करने वाली फीलिंग को सबसे बेस्ट बताया था.
सारा और सैफ अली खान
जब सैफ की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हुई, तो उनसे यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने इसमें अपनी रियल लाइफ की बेटी को क्यों नहीं कास्ट कर लिया था. वहीं लव आजकल 2 की अनाउंसमेंट के बाद यहां अनुमान लगाया जा रहा था कि इसमें बाप बेटी की जोड़ी नजर आ सकती है. यहां भी फैंस सारा और सैफ को साथ ना देखकर निराश हो गए थे. आपको बता दें, सैफ और सारा को साथ काम करने के लिए अब तक पांच फिल्मों का ऑफर मिल चुका है. हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट में खास दम नहीं होने की वजह से दोनों ने फिल्में रिजेक्ट कर दी हैं. बाप बेटी की जोड़ी अब तब ही साथ काम नजर आएंगे, जब तक कि स्क्रिप्ट में कोई दम ना हो.
शाहिद-ईशान
शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. इन दिनों शाहिद के सितारे बुलंदियों पर है. वहीं उनके भाई ईशान ने भी अपना ऐक्टिंग डेब्यू कर लिया है. करियर से जुड़े अपने कंफ्यूजन और चॉइसेज को लेकर अक्सर ईशान शाहिद से सलाह-मशविरा करते रहे हैं. इन दो सुपर टैलेंटेड भाईयों को सिल्वर स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए वाकई किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही इनकी जोड़ी फिल्म में नजर आ सकती है, जहां ये ऑनस्क्रीन भी भाई का ही रोल प्ले करेंगे.
विक्की कौशल और सनी कौशल
विक्की और सनी जाने-माने स्टंटमैन श्याम कौशल के बेटे हैं. विकीऔर सनी दोनों ने ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.हालांकि अब दोनों ने ही खुद को एक्टर के रूप में स्थापित कर लिया है. अपनी सशक्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले इन कौशल ब्रदर्स को फैंस साथ देखना चाहते हैं. साथ ही इनके पापा की भी ख्वाहिश है कि दोनों बेटों को साथ स्क्रीन शेयर करते देखें. अब तो फैंस और पापा की ख्वाहिश कब पूरी होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
सोनम कपूर आहूजा और हर्षवर्धन कपूर
इंडस्ट्री के स्टार भाई-बहन सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर को भी सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखना फैंस के लिए एक नया एक्स्पीरियंस होगा. इंटेंस फिल्मों की वजह से हर्ष की इमेज जहां सीरियस रही हैं, वहीं सोमन की बबली इमेज की यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक फ्रेशनेस ला सकती है.
करीना कपूर खान और रणबीर कपूर
जब करीना और रणबीर के भाई-बहन की जोड़ी कॉफी विथ करण में साथ नजर आई थी, तो इस शो की व्यूवरशिप पर भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. करीना भाई रणबीर को देश का बेस्ट एक्टर मानती हैं और कई बार साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं. हालांकि दोनों ही भाई बहन कुछ ऐसे किरदार की तलाश में जहां हैं, वे साथ काम कर सकें. आपको बता दें, करण जौहर ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या के किरदार के लिए करीना को अप्रोच करने वाले थे लेकिन रणबीर की वजह से उन्होंने अपना इरादा बदल लिया और इस तरह करीना की जगह ऐश्वर्या ने ले ली.