scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Rajinikanth के फैंस ने बकरे की दी बलि, खून से किया 'Annaatthae' पोस्टर का अभिषेक

रजनीकांत
  • 1/8

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने दशकों से फैंस के बीच अपना रुतबा जमा कर रखा है. रजनीकांत के चाहने वाले उनकी इज्जत इस कदर करते हैं कि उनकी तस्वीरों को भगवान की तरह पूजा जाता है. हाल ही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म Annathae से एक्टर का पहला लुक रिलीज किया गया है. इस पोस्टर के आते ही फैंस इतने उतावले हो गए कि उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. 
 

रजनीकांत
  • 2/8

खुद को रजनीकांत का फैन बताने वाले एक ग्रुप ने एक्टर की फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही बकरे की बलि चढ़ा दी. बकरे की बल‍ि देते ही लोगों ने उनके खून से रजनीकांत के पोस्टर पर अभ‍िषेक किया. 
 

रजनीकांत
  • 3/8

इसका पूरा वीड‍ियो ट्व‍िटर पर वायरल हो गया है. एक्टर को भगवान का दर्जा देने तक ठीक है पर उनके नाम पर जीवहत्या कर जश्न मनाना कहीं तक सही नहीं है. 

Advertisement
रजनीकांत
  • 4/8

All India Rajinikanth Rasikar Mandram (रजनीकांत का फैन क्लब) के एडमिनिस्ट्रेटर वीएम सुधाकर ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इसे अप्र‍िय बताया है और आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है. फिलहाल इस मामले पर रजनीकांत का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

रजनीकांत
  • 5/8

रजनीकांत के अन्य फैंस ने भी इस मामले की आलोचना की है. हालांकि कुछ ने रिएक्शन आने के बाद घटना का बचाव करते हुए लिखा 'ये बैंगलोर की घटना है. उन्होंने मटन बिरयानी बनाई और जरूरतमंद लोगों को बांटा है.'  
 

रजनीकांत
  • 6/8

इससे पहले भी रजनीकांत के फैंस ने एक्टर के प्रति अपनी श्रद्धा को अलग-अलग तरीकों से जताया है. कहीं पर दूध का अभ‍िषेक किया गया तो कहीं फूल-माला और आरती उतारी गई है. 
 

रजनीकांत
  • 7/8

बता दें Annathae ग्रामीण लोगों से जुड़ी कहानी है. यह 4 नवंबर को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, कीर्ति सुरेश, प्रकाश राज, मीना, खुशबू, सूरी, सतीश और अन्य साउथ एक्टर्स हैं. 

रजनीकांत
  • 8/8

Photos: Social Media Fanpage

Advertisement
Advertisement