फरदीन खान लंबे समय के बाद एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. वजह है उनका बेहद जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन. एक समय पर ओवरवेट रहे फरदीन खान को हाल ही में टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर देखा गया था. यहां उनका एक अलग ही रूप लोगों को देखने मिला.
फरदीन खान अब एकदम फिट और पतले हो गए हैं. उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फरदीन खान जोरों-शोरों से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही हैं.
कुछ दिन पहले फरदीन खान को मुंबई में टी-सीरीज के ऑफिस जाते देखा गया. इस मौके पर वे व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पैंट्स पहने हुए थे. उन्होंने हाथ में ब्लैक बैंड पहना हुआ था और आंखों पर चश्मा लगाया था.
पैपराजी ने फरदीन खान की तस्वीरें खींचीं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगीं. कई यूजर्स फरदीन की नई और पुरानी तस्वीरों की तुलना कर रहे हैं. फरदीन खान ने अब बॉडी-शॉडी बना ली है और वह फिल्मों में वापसी करने को तैयार हैं.
कुछ समय पहले इस बात की खबर आई थी फरदीन खान जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर सकते हैं. अब उन्होंने अपनी फिल्म की टीम के साथ तस्वीर खिंचवाई है. इस फिल्म का नाम विस्फोट है, जिसे डायरेक्टर संजय गुप्ता बना रहे हैं.
फिल्म विस्फोट में रितेश देशमुख और प्रिया बापट, फरदीन खान के साथ नजर आएंगे. यह Venezuelan फिल्म Rock Paper Scissors (2012) का हिंदी रीमेक होगी.
Rock Paper Scissors फिल्म को 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में Best Foreign Language Film का पुरस्कार मिला था. अब इसका हिंदी रीमेक फरदीन के साथ बनाया जा रहा है.