scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फरदीन खान ने घटाया वजन, मोटापे के चलते हुए थे ट्रोल, Photos

फरदीन खान
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान एक बार फिर से फिट हो गए हैं. प्रेम अगन फिल्म के हीरो रहे फरदीन खान को काफी समय से नहीं देखा गया है. जब पिछली बार वह कैमरा के सामने आए थे तब उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया था. वजह थी फरदीन खान का बढ़ा हुआ वजन. 
 

फरदीन खान
  • 2/7

एक समय पर बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल फरदीन खान के बढ़े वजन के चर्चे साल 2016 में होने शुरू हुए थे. उन्हें सहाराश्री सुब्रत रॉय और अपनी बहन लैला के साथ स्पॉट किया गया था. उस समय फरदीन काफी अलग नजर आए थे. 
 

फरदीन खान
  • 3/7

उनका चेहरा भरा हुआ था और दाढ़ी सफेद हो गयी थी. लम्बे बालों में वह अलग ही लग रहे थे. साथ ही उन्हें एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. एक समय पर फीमेल फैन्स के दिलों में बसने वाले फरदीन खान एकदम से बहुत अलग दिखने लगे थे. 
 

Advertisement
फरदीन खान
  • 4/7

फैन्स जहां एक्टर को देखकर हैरान थे तो वही सोशल मीडिया ट्रोल्स ने फरदीन के मोटापे का बहुत मजाक उड़ाया था. लेकिन अब सीन पलट चुका है. अब फरदीन खान अपनी फिट शेप में वापस आ रहे है और इसकी झलक शनिवार को देखने को मिली है. 
 

फरदीन खान
  • 5/7

फरदीन खान को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. फरदीन पहले से बेहतर और फिट नजर आ रहे थे. ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने फरदीन खान को देखकर पता चल रहा है कि इन दिनों वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. 
 

फरदीन खान
  • 6/7

फरदीन खान के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था. यह फिल्म 2010 में आई थी. इसके बाद फरदीन कभी पर्दे पर दिखाई नहीं दिए. 
 

फरदीन खान
  • 7/7

फरदीन खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्रेम अगन से की थी. इसके अलावा उन्होंने ओम जय जगदीश, नो एंट्री, हे बेबी संग प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्मों में काम किया. अफ़सोस फरदीन का फिल्मी करियर बहुत बढ़िया नहीं चल पाया और वह लाइमलाइट से दूर हो गए. 
 

Advertisement
Advertisement