बॉलीवुड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की जल्द शहनाई बजने वाली है. खबरें हैं कपल 19 फरवरी को ट्रैडिशनल वेडिंग करेगा. फिर 21 फरवरी को सिविल सेरेमनी में शादी करेगा. शादी तो ठीक है, लेकिन क्या आप इस पावर कपल की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. अगर नहीं जानते तो ये रिपोर्ट पढ़कर आपको मालूम पड़ जाएगा कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की लव स्टोरी फेयरीटेल तो नहीं लेकिन उससे कम खूबसूरत भी नहीं है. दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो के मंच पर हुई थी. और आज देखिए 4 साल तक डेटिंग के बाद वे शादी करने जा रहे हैं.
2015 में लॉन्च हुए रियलिटी शो 'I Can Do That' में दोनों की मुलाकात हुई थी. फरहान अख्तर इस शो के होस्ट थे. वहीं शिबानी दांडेकर शो की कंटेस्टेंट. दोनों को साथ लाने में इस शो का बड़ा योगदान रहा.
शो की शूटिंग के दौरान ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. फरहान और शिबानी के डेटिंग की खबरों को एक्ट्रेस के पोस्ट ने बढ़ावा दिया. उनकी एक इंस्टा पोस्ट में फरहान की बैक कैमरा को फेस कर रही थी. बाद में इस फोटो को फरहान ने भी शेयर किया था.
साल 2018 में फरहान और शिबानी ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. तब उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में बतौर कपल अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी थी. इसके बाद से दोनों ने अपने रिश्ते को कभी हाइड नहीं किया.
वे खुलकर सामने आने लगे. सोशल मीडिया पर लवी डवी पिक्चर्स शेयर करना हो, साथ में वेकेशन एंजॉय करना हो या पब्लिकली स्पॉट होना, फरहान-शिबानी ने अपने रिश्ते और फीलिंग्स को सबसे सामने खुलकर रखा.
साल 2020 में शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर के नाम का टैटू भी बनवाया था. दोनों के इस बेशुमार प्यार को किसी की नजर ना लगे. जल्द ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. वैसे ये फरहान की दूसरी शादी होगी.
2017 में फरहान का उनकी पहली पत्नी अधुना भबानी संग तलाक हुआ था. शादी के 16 साल बाद उनका रिश्ता टूटा था. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके फरहान अब शिबानी संग खुश हैं और रिश्ते को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं.
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर को आखिरी बार तूफान फिल्म में देखा दया था. वहीं शिबानी के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं वे सिर्फ एक्टर ही नहीं सिंगर और मॉडल भी हैं. उनका पिछला बड़ा प्रोजेक्ट था तेलुगू फिल्म That is Mahalakshmi.
(इनपुट- दिपाली पटेल)
Photos: Farhan Akhtar and Shibani Dandekar instagram