फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. बस एक दिन बाद बॉलीवुड की ये पावरफुल जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी. शिबानी दांडेकर अख्तर खानदान की बहू बन जाएंगी.
क्या आप जानते हैं ससुराल में कदम रखने से पहले ही शिबानी दांडेकर अपनी सासू मां हनी ईरानी का दिल जीत चुकी हैं. हनी ईरान ने शिबानी की तारीफ की है. ये भी खुलासा किया कि वे खाने की कितनी शौकीन हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हनी ईरानी ने बताया कि शिबानी फूडी हैं. उन्हें अच्छा खाने का बेहद शौक है. शिबानी जब भी फरहान के साथ घर पर आती हैं वे कुछ अच्छा खाने को बनाने के लिए कहती हैं.
हनी ईरानी ने कहा- कई बार ऐसा होता है जब वे दोनों मुझे फोन कर कहते हैं- मॉम हम आ रहे हैं. कुछ अच्छा बनाकर रखना. शिबानी को मेरे हाथ के बने guacamole खाना बहुत पसंद है.
उन्हें मेरे हाथ का बना नवाबी खाना और सभी मटन डिसेज बेहद पसंद है. और हां dhansak भी. शिबानी काफी फूडी हैं. ये दोनों के लिए काफी अच्छा है क्योंकि फरहान को भी खाना पसंद है.
दोनों ही हर वक्त डाइट पर होते हैं. लेकिन संडे वो दिन होता है जब वे एक दूसरे को ट्रीट देते हैं. जब हनी ईरानी से पूछा गया क्या शिबानी को खाना बनाना आता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा- वो खाना नहीं बनाती हैं.
मैं ये जरूर कहूंगी कि वो खाना बनाना सीख रही हैं. वे ट्राई करती रहती हैं. मुझे यकीन है एक दिन वो इसमें कामयाब होंगी. लेकिन सच कहूं तो उन्हें खाना बनाने की जरूरत नहीं है. हम उस जमाने में नहीं है जो कहे- क्या लड़की को खाना बनाना आता है?
गुरुवार की फरहान-शिबानी की मेहंदी हुई. जहां कई बॉलीवुड सितारे नजर आए. हालांकि ये सभी उनके करीबी लोग थे. इनमें अमृता अरोड़ा, रिया चक्रवर्ती, अनुषा दांडकर शामिल थे.