ना निकाह हुआ, ना ही लिये फेरे. नये जमाने के फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने एक नई रीति के साथ हमेशा साथ रहने का वादा किया. फरहान-शिबानी ने Vow और रिंग सेरेमनी कर अपने रिश्ते को नया नाम दिया.
शादी की पहली तस्वीर आप सब ने देख ली है. वेडिंग डे पर एक ओर जहां शिबानी दांडेकर रेड एंड बेज कलर के गाउन में दिखीं. वहीं फरहान ब्लैक कलर का सूट पहने दिखे. फोटोज में ग्रूम-ब्राइड दोनों ही खिले-खिले दिखे.
अब फरहान और शिबानी की वेडिंग कुछ इंसाइड फोटोज भी सामने आई हैं. शादी के बाद तस्वीरों में शिबानी काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा जैसे उनकी सालों पहले मांगी गई कोई मन्नत पूरी हो गई है.
शादी के बाद शिबानी को खुशी से नाचते हुए भी देखा गया. वेडिंग वाले दिन शिबानी की ये खुशी देखने लायक है. उन्हें देख कर बस यही कहने का मन कर रहा है कि वो हमेशा यूंही खुश रहे हैं.
हर तस्वीर में शिबानी अलग-अलग मूड में दिख रही हैं. वहीं फरहान शिबानी की खुशी देख कर खुश दिखाई दे रहे हैं. हर कोई कपल नये सफर की बधाई देने में लगा हुआ है.
खुशी के मौके पर जावेद अख्तर भी बेहद खुश दिखाई दिये. खंडाला स्थित फार्महाउस की ये तस्वीरें खुशी और प्यार से भरी हुई हैं, जिन्हें एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है.
एक इंटरव्यू के दौरान फरहान अख्तर ने शिबानी की तारीफ करते हुए कहा था कि वो वाकई में बेहद खूबसूरत हैं. शिबानी से मिलने के बाद उन्होंने रिश्ते पर खुलकर बोलना सीखा.