किसान आंदोलन पर अब इस समय सिर्फ सड़क पर लड़ाई नहीं लड़ी जा रही है, बल्कि अब एक दूसरी ही जंग सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. ये एक ऐसी जंग है जिसमें एक तरफ बॉलीवुड सेलेब्स एक दूसरे से ही लड़ते दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पंजाबी इंडस्ट्री से भी तकरार हो रही है. मतलब बॉलीवुड भी दो मोर्चों पर लड़ता दिख रहा है.
पॉपस्टार रिहाना के एक ट्वीट के बाद से ही बॉलीवुड में अलग-अलग स्वर सुनाई पड़ रहे हैं. कुछ सेलेब्स अगर किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो इसे एक फेक प्रोपेगेंडा बता रहे हैं.
अब अक्षय कुमार, अजय देवगन और सुनील शेट्टी दूसरी वाली लिस्ट में आते हैं जिन्होंने इस प्रोपेगेंडा के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी है. तीनों ने ही पूरे देश को इस प्रोपेगेंडा से बचने की नसीहत दी है और एकजुट रहने की अपील भी की है.
इसी कड़ी में अजय ने ट्वीट कर रहा है- भारत या फिर भारतीय राजनीति के खिलाफ जो झूठा प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है, उसकी चपेट में मत आएं. एकजुट रहना बहुत जरूरी है.
Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting 🙏🏼#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2021
अब अजय देवगन के इस ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ अगर उनके तमाम फैन्स इस विचार का स्वागत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पंजाबी इंडस्ट्री आग-बबूला होती दिख रही है.
सिंगर जैज धामी ने अजय देवगन को चमचा बताते हुए कहा है- चमचा, आराम से बैठकर ये ट्वीट डालना कितना आसान है. अपने बुजुर्गों को एक दिन के लिए इस ठंड में भेजकर देखो तब समझ आएगा कि वो किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं.
Chamcha! So easy for you to put a tweet out sitting in comfort. Send your oldies out for 1 day in that cold and you'll understand what they are going through! The sad thing is it took a GLOBAL star like @rihanna to you wake you guys up. #shameonyoubollywood
— JAZ DHAMI (@THEJAZDHAMI) February 3, 2021
आगे कहा गया है- ये कितने दुख की बात है कि रिहाना जैसी हॉलीवुड स्टार को हमे जगाने की जरूरत आ पड़ी है. बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए. अब सिंगर का ये ट्वीट दिखा रहा है कि ये सिर्फ किसान आंदोलन को लेकर गुस्सा नहीं है, बल्कि अब नफरत की एक अलग ही खाई बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के बीच पैदा हो गई है.
वैसे जैज धामी ने अजय देवगन के अलावा सुनील शेट्टी पर भी हमला बोला है. उनकी नजरों में किसानों के समर्थन को फेक प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है, वहीं पर दो महीने से ठंड में बैठे किसानों के लिए कुछ नहीं बोला गया. जैज की माने तो ये सब नकली हीरो हैं.
Oh you calling this propaganda now you didn’t see the farmers sitting in cold weather on roads of Delhi for last 2 months now world is watching and supporting the farmers now you think it’s propaganda ! Shame on you guys ! Fake hero ! @SunielVShetty https://t.co/XbSGci0CIK
— Jazzy B (@jazzyb) February 3, 2021