scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पंजाब और हरियाणा के किसान बोले- 'देओल परिवार को नहीं करने देंगे शूटिंग'

देओल परिवार
  • 1/8

पंजाब और हरियाणा के किसानों का लंबे समय से जारी आंदोलन अब बॉलीवुड पर भारी पड़ता दिख रहा है. किसान विरोध जरूर तीन कृषि कानूनों का कर रहे हैं, लेकिन इसकी आड़ में कई जगह फिल्म शूटिंग को भी रोका जा रहा है.
 

देओल परिवार
  • 2/8

अब इस लिस्ट में बॉलीवुड का मशहूर देओल परिवार भी शामिल हो गया है. पंजाब और हरियाणा के किसानों ने साफ कर दिया है कि वे देओल परिवार को इन दो राज्यों में फिल्म शूटिंग नहीं करने देंगे.
 

देओल परिवार
  • 3/8

बताया जा रहा है कि हाल ही में किसानों ने बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल की शूटिंग रोक दी थी. फिल्म क्रू को बिना शूटिंग ही वापस जाने को कहा गया था. उस समय बॉबी देओल वहां मौजूद नहीं थे.

Advertisement
देओल परिवार
  • 4/8

किसानों की माने तो देओल परिवार का विरोध करने की वजह सिंपल है. उनके परिवार के तीन सदस्य भारतीय जनता पार्टी के करीब हैं. एक तरफ सनी देओल और हेमा मालिनी सांसद है तो वहीं धर्मेंद्र भी सरकार के प्रति नरम रहते हैं.

देओल परिवार
  • 5/8

ऐसे में किसान भी इसी बात को मुद्दा बनाकर देओल परिवार को घेर रहे हैं. वे उन्हें पंजाब और हरियाणा में शूटिंग नहीं करने देंगे. अभी तक परिवार की तरफ से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया है.
 

हेमा
  • 6/8

मालूम हो कि किसान आंदोलन पर सनी देओल को लेकर तो विवाद है ही, इसके अलावा हेमा मालिनी के बयान पर भी बवाल हुआ है. रिहाना के ट्वीट के बाद जब हेमा ने उस पर तंज कसा था, तब किसान खासा नाराज हुए थे.

हेमा
  • 7/8

उस समय हेमा मालिनी ने कहा था- मैं तो हैरान हूं भारत जैसे खूबसूरत देश के बारे में ये लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं. आंतरिक मामलों पर बोल रहे हैं. सोचती हूं ऐसा क्या हासिल करना चाहते हैं. किसे खुश करना चाहते हैं.

देओल परिवार
  • 8/8

इन्हीं ट्वीट और बयानों की वजह से किसान देओल परिवार से खफा चल रहा है. इस बीच अप्रैल में उनकी फिल्म अपने 2 की शूटिंग भी पंजाब में होनी है. ऐसे में किसान आंदोलन उनके उस ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी ग्रहण लगा सकता है.

Photo Credit- Sunny and Bobby Instagram

Advertisement
Advertisement