शांतिपूर्ण अंदाज में कई दिनों से जारी किसान आंदोलन को कई लोगों को समर्थन हासिल हो रहा था. लोग भी दिल खोलकर दान करते दिख रहे थे. बॉलीवुड का एक तबका भी लगातार खुलकर पक्ष में बोलता दिखाई दिया.
इस लिस्ट में सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा था, हर सेलेब ने सोशल मीडिया के जरिए ये संदेश दिया कि वे किसानों संग खड़े हैं. सभी ने सरकार से किसानों की बात मानने की अपील भी की.
लेकिन 26 जनवरी के हिंसक प्रदर्शन के बाद कहानी पूरी तरह बदल चुकी है. अब लोग किसान से नाराज हैं, लाल किले पर उनके उपद्रव को गलत मानते हैं, लेकिन फिर भी बॉलीवुड का एक तबका चुप्पी साधे बैठा है.
जिन सेलेब्स ने किसानों का खुलकर समर्थन किया था, अब वे एक शब्द भी उनके खिलाफ नहीं बोल पा रहे हैं. कोई भी इस हिंसक प्रदर्शन की निंदा करता नहीं दिख रहा है. जरा एक नजर इस लिस्ट पर डालिए-
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है एक्ट्रेस सोनम कपूर का जो हर मुद्दे पर तुरंत अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. ज्यादातर सरकार के खिलाफ स्टैंड लेने वालीं सोनम कपूर ने किसान के हक में कई ट्वीट और पोस्ट शेयर किए थे.
एक्ट्रेस ने पिछले साल 6 दिसंबर को किसान आंदोलन से कई सारी फोटोज शेयर की थीं. तब उन्होंने कहा था कि जब तक जुताई नहीं हो जाती तब तक कुछ और नहीं हो सकता.
अब उस समय जरूर सोनम ने अपनी सक्रियता दिखाई, लेकिन 26 जनवरी की घटना के बाद से वे गायब हैं. एक्ट्रेस की तरफ से एक भी ट्वीट या पोस्ट नहीं किया गया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर आती हैं प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने देश के किसानों की तुलना जवान से की थी. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था- किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर डर को खत्म करना जरूरी है. उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवाद जल्द सुलझ जाए.
Our farmers are India’s Food Soldiers. Their fears need to be allayed. Their hopes need to be met. As a thriving democracy, we must ensure that this crises is resolved sooner than later. https://t.co/PDOD0AIeFv
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 6, 2020
लेकिन अब जब हर कोई प्रियंका का रिएक्शन चाहता है, तब एक्ट्रेस अपनी फिल्म द वाइट टाइगर को लेकर बिजी चल रही हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर सिर्फ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और द वाइट टाइगर का प्रमोशन दिखेगा.
किसान आंदोलन में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने तो जमीन पर जाकर भी किसानों संग प्रदर्शन किया है. कंगना रनौत को भी आईना दिखाने की कोशिश की है. एक करोड़ रुपये भी दान कर दिए हैं.
लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी दिलजीत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. वजह सिंपल है- एक्टर ने उस समय किसानों का समर्थन किया, लेकिन अब जब आंदोलन हिंसक हो उठा, तब दिलजीत की तरफ से एक ट्वीट नहीं किया गया.
Ah Tainu Khoob Kharabe Wale Lagde ne..?
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Har gal Te Khoob Kharaba.. Chauni ki an Tu ?
Eh Sadey Lai RABB DA ROOP NE🙏🏾
Tainu Bolan Di Tameez Ni Sikahi Kisey Ne
Punjabi Dasan Ge Tainu Kidan Boli da Apne Ton Vadeya Naal.. https://t.co/RCqerefEFf pic.twitter.com/dMe4Xi2H52
दिलजीत की ही तरह मीका सिंह किसानों के बड़े हितैशी बनते दिख गए थे. उन्होंने तो अपनी तरफ से प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक हजार पानी की बोतलें भी दान में दी थीं.
Saada intention hain to support our farmers, so let’s focus there. She is crazy, so let her live her life. Beta @KanganaTeam when target soft people like @karanjohar @RanveerOfficial @iHrithik or other celebs from Bollywood you get away with it but Puttar ji iss taraf mat aao. https://t.co/sWS9WHtTSd
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
लेकिन अब सिंगर भी चुप्पी साध गए हैं. उन्हें इस समय बोलना जरूरी नहीं लग रहा है. जब पूरा देश इस आंदोलन पर सवाल खड़े कर रहा है, तब मीका शांत रहना ही सही समझ रहे हैं.
तापसी पन्नू को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. एक्ट्रेस ने किसानों का समर्थन किया, ये किसी से नहीं छिपा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि 26 जनवरी के प्रदर्शन के बाद तापसी ने जो शेयर किया है, वो लोगों के गुस्से को भड़काने वाला है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक बार भी हिंसक प्रदर्शन की निंदा नहीं की है लेकिन उन्होंने ये सवाल जरूर उठा दिया है कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया और फूलों के जरिए कुछ जगहों पर किसानों का स्वागत हुआ.
प्रीति जिंटा ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपने विचार रखे थे. प्रियंका की ही तरह प्रीति ने भी किसानों को देश का सैनिक बताया था. उन्होंने कहा था कि उनका दिल इस समय किसानों के साथ है.
My heart goes out 2the farmers & their families protesting in the cold in this pandemic.They are the soldiers of the soil that keep our country going.I sincerely hope the talks between the farmers & govt yield positive results soon & all is resolved. #Farmerprotests #Rabrakha 🙏 pic.twitter.com/b7eW8p8N3P
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 6, 2020